अरवल भाजपा के पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार में बनी एनडीए सरकार को बहुमत प्राप्त करने के पश्चात बधाई दी ।
पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने कहा कि मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के लोगों की सेवा करेगी। आनेवाले चुनाव में एनडीए बिहार में क्लीन स्वीप करेगी। पीएम नरेन्द्र मोदी ने सचमुच भारत में एक नया लकीर खींच दी है । आज का नया भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में विकास की दिशा में अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में देश को आज नई शिक्षा नीति प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति से सभी वर्ग के लोगों को समानता के आधार पर शिक्षा प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे और स्कूल स्तर पर युवाओं के कौशल विकास में सहायता प्राप्त होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के भविष्य को बनाने में नागरिकों की भागीदारी पर जोर देते हुए “न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन” के अपने दर्शन का उल्लेख किया।
उन्होंने इस सहयोगात्मक दृष्टिकोण की शक्ति के उदाहरण के रूप में ‘स्वच्छ भारत अभियान’, ‘जनभागीदारी’ और ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ जैसी पहल की सफलता की कहानियों का हवाला दिया । साथ ही पूर्व विधायक चितरंजन कुमार ने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में भी एनडीए की जीत होगी। उन्होंने कहा कि एनडीए जीतेगी और भाजपा के कार्यकर्त्ताओ को मनोबल गिराने की जरूरत नहीं है एकदम हाई जोश के साथ कार्यकर्ता तैयार रहें । केंद्रीय नेतृत्व जो भी निर्णय लेगी कार्यकर्त्ताओ के हित में निर्णय लेगी इसलिए इस बार 400 पार का लक्ष्य के साथ पीएम नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए संकल्पकृत हो जाएं ।
इस मौके पर लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन, पूर्व मण्डल अध्यक्ष दीपक शर्मा, भाजपा नेता अमृत राज उपाध्याय, पूर्व नगर अध्यक्ष शंकर साहनी, सहित कई गण्यमान लोग उपस्थित थे।