Bakwas News

पुलिस ने कामता मठिया गांव में छापामार कर देसी कट्टा के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

अरवल जिले के परासी थाने के पुलिस ने थाना गेट के समीप वाहन जांच के दौरान एक देसी कट्टा के साथ दो युवक को गिरफ्तार किया है। एसपी विद्यासागर के निर्देश पर जिले में शांतिपूर्ण सरस्वती पूजा के दौरान विशेष पुलिस गश्ती एवं वाहन जांच अभियान चलाई जा रही थी। परासी थाना गेट के समीप परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार सशस्त्र बल के साथ वाहन जांच अभियान चला रहे थे इसी कड़ी में लक्ष्मणपुर बाथे की तरफ से चलकर आ रही एक काले रंग का पल्सर मोटरसाइकिल जिस पर दो युवक सवार थे तभी मोटरसाइकिल को जांच किया जा रहा था जांच के क्रम में गाड़ी के कागजात एवं ड्राइवरी लाइसेंस पुलिस के  समक्ष प्रक्षस्तुुत नहीं किया तो शक के आधार पर उनकी विधिवत तलाशी ली गई तो तलाशी क्रम में दोनों युवक देसी कट्टा के साथ तस्वीर से बनाया गया रील्स उनके खुद ही मोबाइल में कैद था।

 

इस मामले में परासी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने दोनों युवक से पूछताछ की। हाथ में हथियार लेकर रील्स बनाने को लेकर दोनों को अलग ही शौक था।परासी पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद कामता मठिया गांव से एक देसी कट्टा भी बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार सोनू कुमार एवं अमरजीत कुमार दोनों कामता मठिया गांव का रहने वाला बताया जाता हैं। इन दोनों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment