आमस (गया) धर्मेन्द्र कुमार सिंह
आमस के हमजापुर उर्दू मिडिल स्कूल में प्रधानाध्यापक डॉ विनोद कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षिका सनम नाहिद को विदाई दी गई।
एचएम ने संविधान की पुस्तक देकर सम्मानित करते हुए कहा कि संविधान की देन है कि आज बेटियां सभी परीक्षा में अब्बल आ रही हैं। चौखट से बाहर होने की धार्मिक परंपरा को तोड़कर अब बेटियां उड़ान भर रही हैं। उन्होंने बताया कि सनम नाहिद टीआर वन में वर्ग एक से पांच के लिए चयनित हुई हैं। शिक्षिका को विदाई देते हुए शिक्षक और बच्चे भावुक हो गए।