आतंकी संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चीफ यासीन मलिक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। तिहाड़ जेल में भूख हड़ताल पर बैठे मलिक की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। तबीयत खराब होने के बाद मलिक को दिल्ली राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में यासीन मलिक 6 दिन से भूख हड़ताल पर था। कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को ड्रिप (नलियों) के जरिए लिक्विड डाइट दिया जा रहा था। मलिक ने रुबैया सईद के अपहरण से जुड़े मामले में जम्मू की अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होने का अनुरोध किया था, लेकिन केंद्र सरकार से इस पर कोई जवाब नहीं मिलने पर उसने भूख हड़ताल शुरू कर दी। मलिक इस मामले में आरोपी है।
प्रतिबंधित जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख मलिक (56) ने शुक्रवार को सुबह भूख हड़ताल शुरू की थी। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया, ”कड़ी सुरक्षा के बीच जेल नंबर 7 में एक अलग सेल में रखा गया मलिक शुक्रवार की सुबह से कुछ नहीं खा रहा है। वह अब भी भूख हड़ताल पर है और चिकित्सक उसके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखा जा रहा है।”