Bakwas News

बलिया : बिहार में लायी जा रही शराब बलिया में बरामद, एक धंधेबाज को सुखपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

बलिया। सुखपुरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अभियान के क्रम में  प्रभारी निरीक्षक सुखपुरा अमित कुमार सिंह, मय फोर्स व स्वाट टीम प्रभारी अजय यादव मय फोर्स जनपद में घटित चोरी की घटनाओ की रोकथाम के लिए अपराध व अपराधियो के सम्बन्ध में देल्हुआ मोड पर विचार विमर्श कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली की एक मारुति कार में अवैध शराब लेकर सुखपुरा की तरफ से बांसडीह होते हुए बिहार ले जा रहा है।

पुलिस ने देल्हूआ मोड़ पर घेराबंदी कर सुखपुरा की तरफ से एक मारुति सुजुकी कार नं यूपी60एक्स8620 आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोका तो देखा कि उसमें एट पीएम फ्रुटी 336 बोतल  थी। पकड़े गए मंगल राय पुत्र विजय बहादुर राय निवासी गोड़िया टोला थाना मुफस्सिल जिला छपरा बताया जो बिहार शराब ले जा कर बेचता है।

गाड़ी का नंबर भी गलत पाया गया। पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ धारा 60(1) आबकारी अधिनियम व 420, 467, 468, 472 भारतीय दंड विधान की धाराओं में मुकदमा लिख जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह, प्रभारी स्वाट टीम अजय यादव, उप निरीक्षक रामसिंह यादव, अशोक यादव, बलराम तिवारी, राकेश कुमार यादव, सत्येंद्र कुशवाहा, कृष्ण कुमार आदि शामिल रहे थे।

Bakwas News
Author: Bakwas News

Leave a Comment