आमस, गया
गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर गुरुवार को आमस प्रखंड प्रतिनिधि भवन में प्रखंड प्रमुख लड्डन खान की अध्यक्षता में अधिकारी व प्रतिनिधियों की बैठक हुई। प्रमुख के रजामंदी से कार्यालय व सरकारी संस्थानों में झंडा फहराने का समय निर्धारित की गई। बीडीओ नीरज कुमार राय ने बताया कि 9.05 बजे प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड प्रमुख लड्डन खान, 9.20 में व्यापारमंडल कार्यालय पर अध्यक्ष गोरे सिंह, 9.25 में बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ मंजू कुमारी सिंह, 9.35 में थाना में थानेदार झंडा फहराएंगे। वहीं 9.50 में प्रोजेक्ट स्कूल, 10 बजे सीएचसी में चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश कुमार व 10.10 में आमस हाई स्कूल में फहराया जाएगा। इसके बाद आमस पंचायत भवन में मुखिया मनोज यादव, झरी में चांदनी सिंह, सांव में चम्पा देवी, रामपुर में डब्लू पासवान, अकौना में किशोर मांझी व करमडीह में बेदमिया देवी फहराएंगी। बीडीओ ने बताया कि सभी पंचायतों के महादलित टोले में अधिकारी कर्मियों के देखरेख में बुजुर्ग झंडा फहराएंगे। बैठक में बीपीआरओ सूरज प्रकाश भगत, सीओ अरशद मदनी, रूपलाल चौहान, सतेंद्र, दिनेश पांडे, अरुण कुमार रंजन, एसआई बजरंगी सिंह, रामदयाल चौधरी, बाबर खान, अजीत कुमार पाठक, ललित चौधरी, राहुल कुमार आदि रहे।