Bakwas News

13 वर्षों से फरार चल रहे वांछित नक्सली रामप्रवेश यादव गिरफ्तार

आमस, गया
गया की पुलिस ने कई कांडों के वांछित व फरार चल रहे नक्सली रामप्रवेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की यह बड़ी कामयाबी गया एसएसपी की अगुआई में सफलता हाथ लगी है। यहां इसकी जानकारी पुलिस अधिक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से पत्रकारों को दी है। 1 फरवरी को रामप्रवेश यादव के मदनपुर होने की जैसे ही पुलिस को भनक लगी शेरघाटी एसएसपी शिवेंद्र सिंह की नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर गिरफ्तारी के लिए निकल पड़े। बताया जाता है कि पुलिस पर नजर पड़ते ही रामप्रवेश भागने लगा। जिसे पुलिस जवानों ने खदेड़ कर पकड़ लिया। 17 जून 2017 को आमस में जीटी रोड पर नक्सलियों द्वारा जलाये गए ट्रकों की घटना में रामप्रवेश यादव भी शामिल था। पूर्व में पकड़े गए घटना को अंजाम देने में शामिल अन्य नक्लियों ने भी रामप्रवेश यादव के संलिप्तता की स्वीकार की थी। हालांकि तब से यह फरार चल रहा था। वरीय पुलिस अधिक्षक गया के निर्देशानुसार नक्सलियों व आपराधियों के विरूद्ध लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। रामप्रवेश औरंगाबाद जिले के सलैया थाना क्षेत्र के राजा बिगहा निवासी स्व. राजेश्वर यादव के पुत्र है। इसके विरूद्ध औरंगाबाद के रफीगंज, मदनपुर, सलैया, आमस समेत कई थानों में 17 सीएल व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आर्म्स एक्ट आदि के दर्जनों मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार रामप्रवेश यादव का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। गिरफ्तारी के लिए गठित की गई पुलिस की टीम में आमस थानाध्यक्ष शैलेश कुमार व अन्य पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे।

Leave a Comment