आमस के चंडीस्थान में खुला शिवम ज्वेलर्स दुकान
आमस, गया गया जिले के आमस प्रखंड के चंडीस्थान बाजार निवासी महेशी साव मार्केट में शिवम ज्वेलर्स एवं बर्तन की दुकान का रविवार को धूमधाम से उद्घाटन हुआ। इससे प्रखंड के लोगों में बेहद खुशी है। दुकान की ओपनिंग होते ही यहां सोने-चांदी के अभूषण व बर्तन खरीदने के लिए ग्रहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। संचालक विजय कुमार व संजय कुमार ने बताया कि यहां ग्राहकों को गया-पटना जैसी शहरों के जैसा सुविधा मिलेगी। उचित रेट में शुद्ध सोने-चांदी के अभूषण व बर्तन खरीद सकेंगे। विजय कुमार ने बताया कि प्रखंड के किसी बाजार में इस तरह की दुकान नहीं थी। जिस वजह लोगों को खरीदारी करने के लिए शेरघाटी, गया, पटना व दूसरे शहरों में जाना पड़ता था। ग्राहकों की पीड़ा समझ उन्होंने इसकी शुभारंभ की है। हेना खां, प्रमोद प्रसाद, सुबोध दास, शेखर चौरसिया, विनय सिंह, श्रीकांत सिंह, गौतम कुमार, सोनू गुप्ता, मोनू, जितू वर्णवाल, मोहन सिंह, जगदेव चौधरी, विरेन्द्र यादव आदि ने दुकान की ओपनिंग होने पर खुशी व्यक्त की है।