Bakwas News

आमस के चंडीस्थान में खुला शिवम ज्वेलर्स दुकान

आमस, गया गया जिले के आमस प्रखंड के चंडीस्थान बाजार निवासी महेशी साव मार्केट में शिवम ज्वेलर्स एवं बर्तन की दुकान का रविवार को धूमधाम से उद्घाटन हुआ। इससे प्रखंड के लोगों में बेहद खुशी है। दुकान की ओपनिंग होते ही यहां सोने-चांदी के अभूषण व बर्तन खरीदने के लिए ग्रहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। संचालक विजय कुमार व संजय कुमार ने बताया कि यहां ग्राहकों को गया-पटना जैसी शहरों के जैसा सुविधा मिलेगी। उचित रेट में शुद्ध सोने-चांदी के अभूषण व बर्तन खरीद सकेंगे। विजय कुमार ने बताया कि प्रखंड के किसी बाजार में इस तरह की दुकान नहीं थी। जिस वजह लोगों को खरीदारी करने के लिए शेरघाटी, गया, पटना व दूसरे शहरों में जाना पड़ता था। ग्राहकों की पीड़ा समझ उन्होंने इसकी शुभारंभ की है। हेना खां, प्रमोद प्रसाद, सुबोध दास, शेखर चौरसिया, विनय सिंह, श्रीकांत सिंह, गौतम कुमार, सोनू गुप्ता, मोनू, जितू वर्णवाल, मोहन सिंह, जगदेव चौधरी, विरेन्द्र यादव आदि ने दुकान की ओपनिंग होने पर खुशी व्यक्त की है।

चंडीस्थान, भेड़िया व टिकवाथान पहाड़ को पर्यटक स्थल का रूप देने को मंत्री से मिले अजित कुमार मिश्रा

आमस, गया नदियों के जोड़ देने से किसानों के खेतों तक पहुंचने लगेगा सिंचाई का पानी-अजित कुमार मिश्रा हड़ही नदी से सरबहना होते धावा नदी तक पइन की कटाई व सफाई कराने को लेकर गया जिले के शेरघाटी विधानसभा के बीजेपी संयोजक अजित कुमार मिश्रा मंत्री प्रेम कुमार से मिलकर गुहार लगाई है। वहीं प्रखंड के चंडीस्थान शिव पहाड़, सांव पंचायत के भेड़िया पहाड़ व टिकवा बाबा पहाड़ का सौंदर्यीकरण कराकर पर्यटन स्थल का रूप देने का ज्ञापन डीएफओ को सौंप है। मंत्री व डीएफओ को दिए गए ज्ञापन में नदियों के जुड़ाव कर देने से आमस व गुरुआ ब्लॉक के हजारों किसानों के फायदे की बात कही गई है। बता दें कि दोनों प्रखंड के किसान सौलों से इसकी लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। सैकड़ों बार बैठक, प्रदर्शन, आंदोलन व जीटी रोड जाम तक कर चुके हैं। जबकि सिंचाई के अभाव में किसानों को हर वर्ष सूखे की मार झेलनी पड़ती है। मंत्री प्रेम से प्रखंड की विकास से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी बात की है। टिकवा बाबा पहाड़ के पानी सिंचाई के लिए संचित करने के लिए डैम निर्माण की भी मांग मंत्री से किया है। अजित कुमार मिश्रा ने कहा कि डैम नहीं बने होने के काराण पहाड़ा का सारा पानी बर्बाद हो जाते हैं। जबकि किसानों को सिंचाई के लिए तरसना पड़ता है। वहीं पहाड़ों के पर्यटक स्थल का रूप दे देने से बिहार सरकार को लाखों रुपये आने लगेंगे। जबकि स्थानीय लोगों के लिए सुविधाएं बढ़ जाएगी और पहाड़ संरक्षित हो जाएंगे। इनके साथ शेरघाटी के पूर्व पैक्स अध्यक्ष व बीजेपी के वरिष्ठ नेता रामजय सिंह भी थे।

गरीबों की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं-सीताराम यादव

आमस, गया दर्जनों पंचायतों के हजारों गरीब-गुरबों के बीच बांट चुके हैं कंबल-सीताराम यादव गया जिला मुखिया संघ संयोजक सह प्रभारी मगध प्रमंडल सीताराम यादव ने शनिवार को आमस हाई स्कूल ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया। चलो गांव जनता के द्वार कार्यक्रम में तहत उन्होंने कहा कि गरीब-गुरबे, बेसहारा, वृद्ध, लाचार व अनाथों की सेवा करना उनकी प्राथमिकता रही है। इनकी सेवा में सदैव खड़ा रहते हैं। कहा इनकी सेवा से बढ़कर दूसरा कोई धर्म नहीं हो सकता। लोगों के उत्थान के लिए पंचायत स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं। शेरघाटी विस के डोडी, आमस व शेरघाटी प्रखंड की दर्जनों पंचायतों में इसका आयोजन कर चुके हैं। इनकी कार्यशैली से लोग बेहद गदगद हैं। इन्होंने सैकड़ों गरीब-गुरबे व वृद्धों के बीच कंबल का वितरण भी किया। मौके पर छोटन खां, बलिराम सिंह, मुन्ना सिंह यादव, बलिराम वर्मा, चितरंजन ठाकुर, लालदेव भुइयां, कृष्णा ठाकुर, शिवशंकर सिंह, उपेन्द्र सिंह, जितेन्द्र यादव आदि रहे।

आमस अस्पताल में गंदगी देख सीएस ने लगाई फटकार

आमस, गया गया जिले के आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुक्रवार को गया सिविल सर्जन डॉ. राजाराम प्रसाद व डीपीएम निलेश कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान ओटी व वार्ड में गंदगी देख हेल्थ मैनेजर व चिकित्सा अधिकारी की जमकर फटकार लगाई। चौबीस घंटे के अंदर पूरे अस्पताल को चकाचक कराने का निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिया है। साथ ही संवेदक का आवंटन रोकवाने और विभागीय कार्रवाई करने को भी कहा है। सीएस ने डॉक्टर-स्टॉफ अटेंडेंस रजिस्टर, दवा भंडारन की स्थिति, वितरण, एक्स-रे, जांच लैब सहित सभी का बारी-बारी से जांच की। साफ-सफाई और इलाज कराने आनेवाले मरीजों का पूरा ध्यान रखने की सख्त हिदायत दी है। बिना किसी सूचना के ड्यूटी से गायब रही एक कहिला कर्मी की हाजिरी काट दी। एचएमपी वायरस को लेकर एलर्ट रहने को कहा है। किसी मरीज में लक्ष्ण मिलते ही जिले को सूचना देने को कहा है। मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार, हेल्थ मैनेजर अरूण कुमार रंजन, अभिषेक कुमार, गौरव, रूपेश कुमार, विवेक आदि रहे।

प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह के दुबारा बीजेपी के जिलाध्यक्ष बनने पर बधाई

आमस, गया गया पश्चिमी से प्रेम प्रकाश उर्फ चिंटू सिंह को भाजपा के जिलाध्यक्ष चुने जाने पर प्रखंड के कार्यकर्ताओं में खुशी है। पूर्व अध्यक्ष रौशन गुप्ता, विस संयोजक अजित कुमार मिश्रा, मंडल अध्यक्ष रंजय सिंह व माधुरी जायसवाल, बलिराम सिंह, कमलनयन सिंह आदि ने कहा कि चिंटू सिंह की नेतृतव में पार्टी मजबूत हो रही है। इनका कुशल व्यवहार पार्टी को काम आ रहा है। इनके साथ पार्टी के लिए काम करना अच्छा लगता है। नंदन मिश्रा, प्रभात पंकज, मिथिलेश सिंह, मनोज शर्मा, चंदन गुप्ता, संतोष गुप्ता आदि ने बधाई दी है।

बेटे के सदमे में मां ने तोड़ा दम, शव लेकर मदनपुर थाना पहुंचे गए परिजन

आमस, गया बेटे की मौत के सदमे में शुक्रवार की रात मां ने भी दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन शनिवार को मां के शव लेकर मदनपुर थाना पहुंच गए। यहां पुलिस पर हत्यारों की गिरफ्तारी में देर करने का आरोप लगाते हुए कुछ देर हंगामा भी किया। बाद में थानेदार के आश्वासन पर शव लेकर घर लौटे और अंतिम संस्कार कर दिया। बता दें कि आमस की करमडी पंचायत के सुग्गी गांव निवासी स्व. सुदर्शन सिंह के बड़े पुत्र चंदन सिंह का शव गत वर्ष 21 नवंबर को औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना अंतर्गत रानीकुआं के पास मिला था। परिजनों ने मदनपुर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। चंदन के भाई रंजन व छोटू ने बताया कि मदनपुर पुलिस भाई के हत्या मामले को गंभिरता से नहीं ले रही है। जबकि नामजद हत्यारा खुलेयाम घुम रहा है। इधर बड़े बेटे की मौत के सदमे में 51 वर्षीया मां रीता देवी ने भी दम तोड़ दिया। समाजसेवी धनंजय सिंह ने बताया कि करीब दस वर्ष पूर्व पति की बीमारी से हुई मौत के बाद रीता घर का पुरा दायित्व संभाल रही थी। लेकिन बड़े बेटे की मौत को बर्दास्त नहीं कर सकी। पति व सास की मौत के बाद से चंदन की पत्नी प्रियंका को रो-रोकर बुरा हाल है।

गरीबों की मदद में सदैव खड़ा रहते हैं समाजसेवी पिंटू सिंह

आमस, गया गरीबों की सेवा से बड़ा कोई काम नहीं_पिंटू सिंह बढ़ते ठंड को देखते हुए आमस निवासी समाजसेवी युवा नेता रविन्द्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह गरीब गुरबों को कंबल उपलब्ध करा रहे हैं। इससे गरीबों को ठंड से राहत मिली है। इन्होंने पिछले कुछ दिनों के अंदर सुगीडीह, पोखरपुर, राधिका नगर, कंडील, नोनियाचक, पिपरा टांड़ समेत आमस पंचायत के दर्जनों गांवों के सैकड़ों गरीब गुरबों के बीच कंबल बांट चुके हैं। पिंटू सिंह ने बताया कि गरीब, असहाय, बेसहारा लोगों की मदद शुरू से करते आ रहे हैं। इनका कहना है कि इससे बड़ा कोई काम नहीं है। इसके अलावा समाज के पिछड़ों के लिए मदद में पिंटू सिंह सदैव खड़ा रहते हैं। इनके इस नेक काम की खूब चर्चा है। कई गरीब गुरबों ने बताया कि पिंटू सिंह की तरह सभी जन प्रतिनिधियों को भी होना चाहिए। मौके पर बड़े सिंह, गोपाल सिंह, अनुज सिंह, राकेश सिंह, जीतू सिंह, बिट्टू सिंह, पप्पू सिंह, छोटू सिंह, गुप्ता सिंह आदि शामिल रहे।

आमस में स्टूडेंट स्किल लीग प्रतियोगिता 19 जनवरी को

आमस, गया गरीब,अनाथ व असहाय बच्चों को सभी सेवाएं फ्री_विशाल कुमार गया जिले के आमस प्रखंड के करमडीह मोड (चंडीस्थान) के पास संचालित डिजिटल कंप्यूटर क्लासेज की ओर से युवाओं के लिए स्टूडेंट स्किल प्रीमियर लीग प्रतियोगिता कराने की तैयारी चल रही है। संचालक विशाल कुमार ने बताया कि 19 जनवरी को श्यामला हाई स्कूल में प्रतियोगिता की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में सैकड़ों छात्र छात्राएं भाग लेंगे। इसमें सफलता प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के लिए संस्थान की ओर से कई बड़े पुरस्कार भी रखे गए हैं। संचालक ने बताया कि फर्स्ट टॉपर को लैपटॉप, सेकेंड को टैब और थर्ड टॉपर को स्टडी टेबल दिए जाएंगे। वहीं क्लास वाइज टॉपर्स को ट्रॉफी, टॉप 20 स्टूडेंट्स को मेडल और 60 प्रतिशत से अधिक अंक लानेवाले छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों से साइंस, मैथ और सोशल साइंस विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे। इन्हें भी मिलेगा लाभ संचालक ने बताया कि 11 वीं, 12 वीं और इससे ऊपर के टॉप 3 छात्र छात्राओं को फ्री कंप्यूटर क्लास दी जाएगी। जेनरल तैयारी करने वाले टॉप 3 स्टूडेंट्स फ्री में आजीवन लाइब्रेरी सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। कंप्यूटर, कोचिंग और लाइब्रेरी सुविधा के लिए चर्चित इस सेंटर में अनाथ और असहाय विद्यार्थियों के लिए सभी सेवाएं फ्री में दी जाती है।

आमस के पूर्णाडीह गांव में नाली नहीं बने होने से लोग परेशान

आमस, गया पूर्णाडीह गांव में बने जल्द नाली_उपेंद्र यादव गया जिले के आमस प्रखंड की सांवकला पंचायत के वार्ड दस पूर्णाडीह गांव में नाली नहीं बने होने से ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। इनके घरों के नाली का पानी खुले में बहने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। साथ ही सड़ांध बदबू से दिन रात परेशान होना पड़ रहा है। अधिकांश ग्रामीण अपने घरों के आगे कच्चा सोखता गड्ढा बनकर घर के नाली का पानी गिराने को विवश हैं। इस वार्ड में महादलितों के करीब नब्बे घर हैं। रोड निर्माण के काम शुरू होने से इनके घरों का पानी खुले में बहने से भी अवरुद्ध हो गया है, इससे इनकी परेशानी और बढ़ गई है। कृष्णा यादव, वृजू चौधरी, विक्कु चौधरी, रघु, अरविंद दास, सुरेश, कारू दास आदि ग्रामीणों ने बताया कि नाली निर्माण कराए जाने को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों से कई बार मिल चुके हैं। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। समाजसेवी व राजद के युवा नेता उपेंद्र यादव ने बताया कि वार्ड में नाली बनाए जाने की अति जरूरत है। यहां के लोग खुद को उपेक्षित महसूस करते हैं। इन्होंने स्थानीय अधिकारियों से इस ओर ध्यान देने की अपील की है।

आमस के कलवन पैक्स अध्यक्ष मो. अताउल्ला खां किसानों के लिए बने है प्रेरणा

आमस, गया गया जिले के आमस प्रखंड के कलवन पैक्स अध्यक्ष व सिहूली गांव निवासी मो. अताउल्ला खां अपने बेहतर किसानी के बदौलत अन्य किसानों के लिए प्रेरणा बने हुए हैं। पैक्स अध्यक्ष के साथ वे एक अच्छे किसान भी हैं। धान, गेहूं, सरसों, मसूर, आलू आदि फसलों के उपजाने में कई घंटे खेतों में काम करते हैं। शनिवार को घने कोहरे के बीच खेतों में खुद मसूर व सरसों की बुआई करते देखे गए। इससे पूर्व उन्होंने घंटों कुदाल चलाकर खेतों को समतल भी किया। मो. अताउल्ला कहते हैं कि भारत कृषि प्रधान देश है। इसलिए खेतों में काम कर वे गौरवान्वित महसूस करते हैं। कहा आज नई तकनीक से खेती करने में मजा आता है, साथ ही कम पूंजी में अच्छी उपज का लाभ भी मिलता है। पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि तब खेती करने के लिए संसाधनों की कमी होती थी, इसके बाद भी लोग खूब मेहनत के साथ फसलों को उपजाया करते थे। आज जब संसाधन बढ़ गए हैं और सरकार की ओर से खेती करने के लिए संसाधन और बीज, खाद की खरीद पर अनुदान दिए जा रहे हैं तो लोग खेती करना छोड़ने लगे हैं। मो. अताउल्ला पूर्व में प्रखंड उपप्रमुख के अलावा लोजपा के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। राजनीति में अच्छी पकड़ के बाद भी खेती से इनका गहरा लगाव है। जिसे लेकर खूब चर्चित भी हैं। इन्होंने किसानों से सरकारी लाभ उठाकर खेती करने की अपील की है।