आमस, गया
बेटे की मौत के सदमे में शुक्रवार की रात मां ने भी दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजन शनिवार को मां के शव लेकर मदनपुर थाना पहुंच गए। यहां पुलिस पर हत्यारों की गिरफ्तारी में देर करने का आरोप लगाते हुए कुछ देर हंगामा भी किया। बाद में थानेदार के आश्वासन पर शव लेकर घर लौटे और अंतिम संस्कार कर दिया। बता दें कि आमस की करमडी पंचायत के सुग्गी गांव निवासी स्व. सुदर्शन सिंह के बड़े पुत्र चंदन सिंह का शव गत वर्ष 21 नवंबर को औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना अंतर्गत रानीकुआं के पास मिला था। परिजनों ने मदनपुर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। चंदन के भाई रंजन व छोटू ने बताया कि मदनपुर पुलिस भाई के हत्या मामले को गंभिरता से नहीं ले रही है। जबकि नामजद हत्यारा खुलेयाम घुम रहा है। इधर बड़े बेटे की मौत के सदमे में 51 वर्षीया मां रीता देवी ने भी दम तोड़ दिया। समाजसेवी धनंजय सिंह ने बताया कि करीब दस वर्ष पूर्व पति की बीमारी से हुई मौत के बाद रीता घर का पुरा दायित्व संभाल रही थी। लेकिन बड़े बेटे की मौत को बर्दास्त नहीं कर सकी। पति व सास की मौत के बाद से चंदन की पत्नी प्रियंका को रो-रोकर बुरा हाल है।