आमस, गया
पूर्णाडीह गांव में बने जल्द नाली_उपेंद्र यादव
गया जिले के आमस प्रखंड की सांवकला पंचायत के वार्ड दस पूर्णाडीह गांव में नाली नहीं बने होने से ग्रामीणों को परेशान होना पड़ रहा है। इनके घरों के नाली का पानी खुले में बहने से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। साथ ही सड़ांध बदबू से दिन रात परेशान होना पड़ रहा है। अधिकांश ग्रामीण अपने घरों के आगे कच्चा सोखता गड्ढा बनकर घर के नाली का पानी गिराने को विवश हैं। इस वार्ड में महादलितों के करीब नब्बे घर हैं। रोड निर्माण के काम शुरू होने से इनके घरों का पानी खुले में बहने से भी अवरुद्ध हो गया है, इससे इनकी परेशानी और बढ़ गई है। कृष्णा यादव, वृजू चौधरी, विक्कु चौधरी, रघु, अरविंद दास, सुरेश, कारू दास आदि ग्रामीणों ने बताया कि नाली निर्माण कराए जाने को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों से कई बार मिल चुके हैं। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे। समाजसेवी व राजद के युवा नेता उपेंद्र यादव ने बताया कि वार्ड में नाली बनाए जाने की अति जरूरत है। यहां के लोग खुद को उपेक्षित महसूस करते हैं। इन्होंने स्थानीय अधिकारियों से इस ओर ध्यान देने की अपील की है।