Bakwas News

आमस में स्टूडेंट स्किल लीग प्रतियोगिता 19 जनवरी को

आमस, गया

गरीब,अनाथ व असहाय बच्चों को सभी सेवाएं फ्री_विशाल कुमार

गया जिले के आमस प्रखंड के करमडीह मोड (चंडीस्थान) के पास संचालित डिजिटल कंप्यूटर क्लासेज की ओर से युवाओं के लिए स्टूडेंट स्किल प्रीमियर लीग प्रतियोगिता कराने की तैयारी चल रही है। संचालक विशाल कुमार ने बताया कि 19 जनवरी को श्यामला हाई स्कूल में प्रतियोगिता की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में सैकड़ों छात्र छात्राएं भाग लेंगे। इसमें सफलता प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के लिए संस्थान की ओर से कई बड़े पुरस्कार भी रखे गए हैं। संचालक ने बताया कि फर्स्ट टॉपर को लैपटॉप, सेकेंड को टैब और थर्ड टॉपर को स्टडी टेबल दिए जाएंगे। वहीं क्लास वाइज टॉपर्स को ट्रॉफी, टॉप 20 स्टूडेंट्स को मेडल और 60 प्रतिशत से अधिक अंक लानेवाले छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रतिभागियों से साइंस, मैथ और सोशल साइंस विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।
इन्हें भी मिलेगा लाभ
संचालक ने बताया कि 11 वीं, 12 वीं और इससे ऊपर के टॉप 3 छात्र छात्राओं को फ्री कंप्यूटर क्लास दी जाएगी। जेनरल तैयारी करने वाले टॉप 3 स्टूडेंट्स फ्री में आजीवन लाइब्रेरी सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। कंप्यूटर, कोचिंग और लाइब्रेरी सुविधा के लिए चर्चित इस सेंटर में अनाथ और असहाय विद्यार्थियों के लिए सभी सेवाएं फ्री में दी जाती है।

Leave a Comment