आमस, गया
गरीबों की सेवा से बड़ा कोई काम नहीं_पिंटू सिंह
बढ़ते ठंड को देखते हुए आमस निवासी समाजसेवी युवा नेता रविन्द्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह गरीब गुरबों को कंबल उपलब्ध करा रहे हैं। इससे गरीबों को ठंड से राहत मिली है। इन्होंने पिछले कुछ दिनों के अंदर सुगीडीह, पोखरपुर, राधिका नगर, कंडील, नोनियाचक, पिपरा टांड़ समेत आमस पंचायत के दर्जनों गांवों के सैकड़ों गरीब गुरबों के बीच कंबल बांट चुके हैं। पिंटू सिंह ने बताया कि गरीब, असहाय, बेसहारा लोगों की मदद शुरू से करते आ रहे हैं। इनका कहना है कि इससे बड़ा कोई काम नहीं है। इसके अलावा समाज के पिछड़ों के लिए मदद में पिंटू सिंह सदैव खड़ा रहते हैं। इनके इस नेक काम की खूब चर्चा है। कई गरीब गुरबों ने बताया कि पिंटू सिंह की तरह सभी जन प्रतिनिधियों को भी होना चाहिए। मौके पर बड़े सिंह, गोपाल सिंह, अनुज सिंह, राकेश सिंह, जीतू सिंह, बिट्टू सिंह, पप्पू सिंह, छोटू सिंह, गुप्ता सिंह आदि शामिल रहे।