Bakwas News

मेनू Close
Close

कौलेश्वरी रामानंद मेमोरियल संस्थान जरलाही मठिया के सौजन्य से किया गया कंबल वितरण

बिक्रमगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय सोनी मठिया के प्रांगण में कौलेश्वरी रामानंद मेमोरियल संस्थान जरलाही मठिया के सौजन्य से कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिक्रमगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय एवं विशिष्ट अतिथि बिक्रमगंज प्रखंड प्रमुख सह जिलाध्यक्ष राकेश सिंह उर्फ लाली शिरकत किए। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्कूली बच्चियों द्वारा स्वागत गान से अभिवादन एवं वंदन किया गया। उसके उपरांत स्वागत गीत में शामिल बच्चियों द्वारा मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्य लोगों को गुलाब का फूल स्वागत के तौर पर भेंट की गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि डीएसपी कुमार संजय ने मानी पंचायत के मानी गांव निवासी दिलीप बैठा की पुत्री जूही कुमारी को डायरी, कलम, बुकें एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही साथ कार्यक्रम के आयोजनकर्ता पूर्व सदस्य रेलवे सलाहकार बोर्ड भारत सरकार अनंत कुमार गुप्ता द्वारा जूही कुमारी को पुरस्कार के रूप में ₹2100 की नगद राशि प्रदान की गई। जो अपने पंचायत में बोर्ड की वार्षिक परीक्षा में टॉपर रही। उसके बाद आयोजनकर्ता द्वारा मुख्य अतिथि डीएसपी कुमार संजय को बुकें एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पर मौजूद अन्य अतिथियों को बुकें एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। उसके बाद मुख्य अतिथि डीएसपी कुमार संजय एवं विशिष्ट अतिथि बिक्रमगंज प्रखंड प्रमुख राकेश सिंह उर्फ लाली के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। आयोजनकर्ता के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर करीब 250 गरीब एवं असहाय लोगों को कंबल वितरण किया गया। कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए बिक्रमगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय ने कहा कि सूबे में पड़ रही कड़ाके की ठंड को लेकर कौलेश्वरी रामानंद मेमोरियल संस्थान के द्वारा जो यह आयोजन किया गया है वह काफी सराहनीय है। क्योंकि हमारे शास्त्रों में वर्णित है कि गरीब एवं असहायों की सेवा करना कभी व्यर्थ नहीं जाता। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हम सबका परम कर्तव्य बनता है कि अपनी संतानों को उच्च शिक्षा दें। साथ ही साथ हमारा यह भी परम कर्तव्य बनता है कि अपने संतानों को अच्छा संस्कार दें। अगर हम अपने संतानों को अच्छा संस्कार देंगे तो हमारे आने वाली पीढ़ी स्वयं अपने आप आगे बढ़ेगी, जिससे हमारा देश आगे बढ़ेगा। साथ ही साथ उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर यह भी कह डाला कि 26 जनवरी के उपरांत पुलिस और पब्लिक एक साथ बैठकर सभी बिंदुओं पर बातचीत करेगी। डीएसपी ने बताया कि अनुमंडल के सभी प्रखंड अंतर्गत आने वाले शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से पुलिस और पब्लिक के बीच बैठकर उनकी समस्याओं का निराकरण करते हुए पुलिस एवं पब्लिक के बीच मैत्री संबंध स्थापित किया जाएगा। मौके पर उक्त पंचायत के बीडीसी तिलक पासवान,परमेश्वर प्रसाद गुप्ता, शिक्षक अनिल कुमार प्रभाकर, रंगलाल सिंह, सुरेश सिंह, अमित कुमार, मुकेश गुप्ता, सत्यनारायण सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Comment