Bakwas News

आमस अस्पताल में गंदगी देख सीएस ने लगाई फटकार

आमस, गया
गया जिले के आमस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का शुक्रवार को गया सिविल सर्जन डॉ. राजाराम प्रसाद व डीपीएम निलेश कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान ओटी व वार्ड में गंदगी देख हेल्थ मैनेजर व चिकित्सा अधिकारी की जमकर फटकार लगाई। चौबीस घंटे के अंदर पूरे अस्पताल को चकाचक कराने का निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिया है। साथ ही संवेदक का आवंटन रोकवाने और विभागीय कार्रवाई करने को भी कहा है। सीएस ने डॉक्टर-स्टॉफ अटेंडेंस रजिस्टर, दवा भंडारन की स्थिति, वितरण, एक्स-रे, जांच लैब सहित सभी का बारी-बारी से जांच की। साफ-सफाई और इलाज कराने आनेवाले मरीजों का पूरा ध्यान रखने की सख्त हिदायत दी है। बिना किसी सूचना के ड्यूटी से गायब रही एक कहिला कर्मी की हाजिरी काट दी। एचएमपी वायरस को लेकर एलर्ट रहने को कहा है। किसी मरीज में लक्ष्ण मिलते ही जिले को सूचना देने को कहा है। मौके पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार, हेल्थ मैनेजर अरूण कुमार रंजन, अभिषेक कुमार, गौरव, रूपेश कुमार, विवेक आदि रहे।

Leave a Comment