आमस, गया
एक पेड़ दस पुत्रों के बराबर=नीरज कुमार राय
गया जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को पटना के रौशनी कला जत्था के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जल जीवन हरियाली के प्रति जागरूक किया। कलाकारों ने आमस प्रखंड परिसर, आमस बाजार और आमस अस्पताल में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। जिसे लोगों ने खूब सराहा। पेड़ों को नहीं काटने व दूसरों को रोकने के साथ पेड़ पौधों से होनेवाले फायदों के बारे में अपनी प्रस्तुति के माध्यम से बताया। साथ ही पेड़ पौधों को काटने पर कानूनी कार्रवाई के बारे में भी बताया। कहा एक पद दस पुत्रों के समान होता है। पर्यावरण संरक्षण के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने की जरूरत है। लेकिन कुछ लोग इसकी परवाह किए बगैर पेड़ पौधों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। शिवानी शेरनी, लालेश्वर यादव, सरजून, मुकेश, धनंजय, डूल प्रसाद, गुंजन सिन्हा आदि कलाकार प्रस्तुति में शामिल रहे।