सड़क नहीं बनने से भूपनगर के लोग परेशान=शैलेश मिश्रा
आमस,गया
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से. के प्रदेश प्रवक्ता शैलेश कुमार मिश्रा ने सालों बाद आमस प्रखंड के भूपनगर गांव जानेवाली सड़क नहीं बनने की शिकायत केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी से की है। जिसका मुख्य कारण वन विभाग का अड़चन बताया गया है। शिकायत के अनुसार प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत इस सड़क की नींव करीब पांच वर्ष पूर्व राखी गई थी। लेकिन निर्माण शुरू होते ही वन विभाग द्वारा रोक लगा दी गई। हालांकि अड़चन दूर करने के लिए बिहार सरकार ने वन विभाग को सड़क में जा रही जमीन उपलब्ध करा दी। लेकिन इसके बाद भी वन विभाग के ओर से संवेदक को रोड बनाने की कोई अनुमति नहीं दी गई है। पानी में फ्लोराइड की अधिक मात्रा को लेकर भूपनगर पूरे देश में चर्चित है। यहां के अधिकांश लोग दिव्यांग हैं। जंगल पहाड़ों के बीच बसे इस गांव में मांझी और भोक्ता जाती के लोग रहते हैं। प्रदेश प्रवक्ता की शिकायत को केंद्रीय मंत्री गंभीरता से लेते हुए बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा को पत्र लिखा है। बता दें कि गया के जिलाधिकारी रहे अमृतलाल मीणा कई बार भूपनगर जा चुके हैं। वे इस गांव के हालात से बखूबी अवगत हैं। इधर वन विभाग के अड़चन के कारण सड़क नहीं बनने से गांव के महादलित लोग बेहद नाराज हैं। वे कई बार इसकी शिकायत जिलाधिकारी से लेकर सांसद विधायक से कर चुके हैं।