आमस, गया
प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे को लेकर गुरुवार को प्रखंड प्रतिनिधि भवन में गया जिले के आमस प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार राय ने विकास मित्र व सर्वे में लगे कर्मियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिए हैं। प्रखंड के महादलित टोलों में रह रहे किसी परिवार का नाम सर्वे में छुटे नहीं इसका खास ध्यान रखने को कहा गया है। विकास मित्रों के साथ मिलकर मिशन मोड में इस काम को 9 से 20 फवरी तक पूरा करने का निर्देश दिया है। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में 147 महादलित टोलों में रहने वाले 8277 परिवारों के नाम आवास योजना सर्वे में लाने की विशेष प्लानिंग तैयार की गई है। इसके लिए विकास मित्र व सर्वेयरों को इमानदारी से समय सिमा के अंदर सर्वे करने का टास्क दिया गया है। इसके अलावा सर्वे से संबंधित कई जरूरी बातें भी बताई। आमस में अब तक 1773 परिवारों का सर्वे किया जा चुका है। इनमें 1198 अनुसूचित जाति व शेष सामानय जाति के परिवार शामिल हैं। बैठक में पीओ विजय कुमार सिन्हा, सबनारायण, अरविंद, श्रवण, अनिता, गीता, रामस्वरूप रिकियासन आदि रहे।