Bakwas News

विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मीटर रीडरों के साथ की समीक्षात्मक बैठक

विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, बिक्रमगंज में विद्युत अधीक्षण अभियंता सासाराम इंद्रदेव कुमार के नेतृत्व में मीटर रीडरों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की गई। उक्त बैठक मे शीर्ष कंपनी के राजस्व को बढ़ावा के लिए उपभोक्ताओं के परिसर का शत प्रतिशत मीटर मान पठन करने हेतु निर्देशित की गयी। विद्युत कार्यपालक अभियंता ब्रवीम ने कहा कि सभी मीटर रीडर प्रत्येक दिन सुबह 8 बजे तक लॉगिन करेंगे व प्रत्येक रीडिंग वास्तविक पठन के आधार पर करेंगे। मीटर रीडिंग प्रत्येक माह के 25 तारीख तक पूर्ण करेंगे तथा मनी रसीद की संख्या में बढ़ोतरी करेंगे जिससे कि लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रहण की जा सके। प्रत्येक दिन शत प्रतिशत कलेक्शन हेतु लॉगिन करेंगे साथ हीं सभी पर्यवेक्षक को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक दिन गुणवत्तापूर्ण मीटर का फोटो जांच करेंगे तथा मीटर रीडर के द्वारा किए गए बिलिंग में मीटर का फोटो क्रॉप स्वीकार नहीं है। गलत एमआरयू मे उपभोक्ता रहने पर अपने पर्यवेक्षक के सहायता से उस उपभोक्ता को सही एमआरयू में टैग कराना सुनिश्चित करेंगे। उक्त बैठक मे सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज राज कुमार, कनीय विद्युत अभियंता बिक्रमगंज नवदीप गोयल, कनीय विद्युत अभियंता दिनारा विकास कुमार, कनीय विद्युत अभियंता संझौली प्रमुदित रक्त पटेल, कनीय विद्युत अभियंता सूर्यपुरा आनंद कुमार एवं समस्त मीटर रीडर मौजूद थे।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment