संसद के दोनों सदनों में “वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025” के पारित होने पर काराकाट के पूर्व विधायक सह कीड़ा भारती बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर राज ने देशवासियों को दी बधाई। उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है। जब संसद में वक्फ संशोधन विधेयक 2025, को स्वीकृति देकर वर्षों से चले आ रहे अन्याय और भ्रष्टाचार के युग का अंत किया है और न्याय व समानता के युग की शुरुआत हुई है। इस महत्वपूर्ण विधेयक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरण रिजिजू का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन पूर्व विधायक ने किया । उन्होंने कहा कि यह मोदी के नेतृत्व में नया भारत है, जहां न्याय और समानता के अधिकार को प्राथमिकता दी जाती है।श्री राज ने कहा कि इस विधेयक के माध्यम से वक्फ बोर्ड के वक्त संपत्तियां अधिक जवाबदेह, पारदर्शी और न्यायसंगत होने वाली हैं। इससे निश्चय ही मुस्लिम समुदाय के गरीबों, महिलाओं और बच्चों को लाभ मिलेगा।