Bakwas News

राम नवमी को लेकर बिक्रमगंज प्रशासन ने किया फ्लैग मार्च

राम नवमी पर्व को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु बिक्रमगंज प्रशासन ने शनिवार को शहर में फ्लैग मार्च किया। अनुमंडल प्रशासन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने नगर परिषद क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर गश्त कर लोगों से आपसी भाईचारा बनाए रखने की अपील की।

फ्लैग मार्च की अगुवाई एसडीएम बिक्रमगंज अनिल बसाक और एसडीपीओ कुमार संजय ने की। इस दौरान पुलिस के जवानों के साथ-साथ अर्धसैनिक बल के जवान भी मौजूद रहे। प्रशासन द्वारा संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। अधिकारियों ने दुकानदारों और स्थानीय लोगों से मिलकर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने का अनुरोध किया। एसडीपीओ ने बताया कि राम नवमी के अवसर पर किसी भी तरह की अफवाह या शरारती गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर भी निगरानी की जा रही है ताकि कोई भ्रामक जानकारी न फैले। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि पर्व के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से शहर के कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। राम नवमी का पर्व शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।

CHANDRAMOHAN CHOUDHARY
Author: CHANDRAMOHAN CHOUDHARY

Bio*

Leave a Comment