बलिया। रसड़ा-बलिया रेल मार्ग पर रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के मंदा रेलवे क्रासिंग के पास आत्महत्या करने की नीयत से एक युवक ट्रेन के सामने कूद गया। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे घायलावस्था में स्थानीय सीएचसी पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि मंदा गांव निवासी 25 वर्षीय अभिषेक कुमार रात में गांव के रेलवे क्रासिंग के पास खड़ा था।इस बीच उधर से गुजर रही किसी ट्रेन के सामने छलांग लगा दिया। तब तक वहां पर पहुंचे कुछ लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह ट्रेन की चपेट आ गया।इस घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मीं हो गया। मौके पर पहुंचे परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने उसे गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल भेज दिया। चिकित्सकों के अनुसार युवक का दाहिने हाथ का पंजा कटकर अलग होने के साथ ही सिर में भी चोटें आई है। बताया जा रहा है युवक किसी बात से नाराज होकर घर से निकला था।
