Bakwas News

पुलिस ने सिमुआरा से तीन लोगो को किया गिरफ्तार

कुर्था,अरवल। लोकसभा चुनाव व होली पर्व के मद्देनजर मानिकपुर पुलिस ने धारा 307 के तीन प्राथमिकी अभ्युक्त को सिमुआरा गांव से गिरफ्तार किया है। इस बाबत मानिकपुर थानाध्यक्ष पीयूष जायसवाल ने बताया की थाना क्षेत्र के सिमुआरा गांव से हत्या के प्रयास मामले में तीन अभ्युक्तों को गिरफ्तार किया गया है जिसे मंगलवार को कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर जेल भेज दिया गया।

समकालीन अभियान चलाकर पुलिस ने 13 लोगों को किया गिरफ्तार

अरवल पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार 18 मार्च को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना अध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से विशेष रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी-सात, हत्या के प्रयास में-तीन, और मद्यनिषेध के कांड में-तीन कुल-तेरह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है| साथ ही वाहन जांच अभियान के तहत 1000 रू० जुर्माना वसूल की गयी है मद्यनिषेध के तहत 53 ली० देशी शराब बरामद किया गया है। 10000 ली० जावा महुआ विनष्ट किया गया है।

चुनाव के मद्देनजर छापामारी कर की गई शराब बरामद और कारोबारियों की धड़पकड़

अरवल -जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के निदेश पर उत्पाद विभाग, अरवल द्वारा होली पर्व एवं लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब के निर्माण ,बिक्रेता के विरूद्ध लगातार चिन्हित स्थान पर छापेमारी अभियान चलाई जा रही है इसके तहत मुसहरी वलिदाद नट बिगहा, थाना-मेहन्दिया अंतर्गत ड्रोन की सहायता से छापेमारी की गयी, जिसमें कुल-4475 किलोग्राम जावा महुआ (अर्द्धनिर्मित कच्चा शराब) एवं 04 लीटर चुलाई शराब घटनास्थल पर विनष्ट किया गया है।   जिला पदाधिकारी, अरवल के निदेश पर उत्पाद विभाग, अरवल द्वारा 18 मार्च रात्रि में वाहन जांच के क्रम में यात्री बस से दो व्यक्ति शशि भूषण सिंह नीतिश कुमार को 375 एम०एल० मैकडोवल एवं 750 एम०एल० ब्लैक डॉग कंपनी का अवैध विदेशी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

विशेष समकालीन अभियान चलाकर कुल 12 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

अरवल । पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर कुल 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अरवल एसपी राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार 17 मार्च को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। उक्त निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना अध्यक्षों के द्वारा संयुक्त रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी-चार , हत्या के प्रयास में- दो, और मद्यनिषेध के कांड में-छ: कुल- बारह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।   इन थानों से किया गया गिरफ्तार   कुर्था थाना से दो(वारंटी -02) मानिकपुर थाना से दो (हत्या के प्रयास में -02) वंशी थाना से एक (वारंटी-01) करती थाना से एक (वारंटी -01) रामपुर चौरम थाना से–दो (मध्यनिषेध के कांड में-02) शहरतेलपा थाना से -एक(मध्यनिषेध के कांड में -01) कलेर थाना- से दो (मद्यनिषेध के कांड में-02) पारसी थाना से-एक(मध्यनिषेध के कांड में -01)     *बरामद और जब्ती   > मद्यनिषेध के तहत 5176.08 ली० विदेशी शराब एंव 05 ली० देशी शराब बरामद किया गया है। जबकि 5000 हजार ली० जावा महुआ विनष्ट किया गया है। अवैध बालु लदा 01 ट्रैक्टर एवं 01 ट्रक जब्त किया गया है।

71 लीटर देसी शराब के साथ पुलिस ने दो कारोबारियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

अरवल पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के निर्देश पर होली पर्व एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नजर को देखते हुए अवैध शराब के विरुध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत परासी थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग  जगहों से 71 लीटर देसी महुआ शराब के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है| इस संबंध में परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार दास ने बताया होल पर्व एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत परासी मुर्गि फार्म के समीप से रामप्रवेश साव को 20 लीटर देसी शराब गिरफ्तार किया गया है।   वही दुसरा शराब कारोबारी सुरेंद्र राम को कामता नहर के पास से 51 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है जो माथे पर शराब लेकर अपने गांव तवकला जा रहा था इसी बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है |गिरफ्तार कर दोनों शराब कारोबारी को शराब अधिनियम का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है | उन्होंने बताया कि जो भी शराब अधिनियम का उल्लंघन करेंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा | पुलिस की इस कार्रवाई से शराब पीने एवं बेचने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है।

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 5176.8 लीटर विदेशी शराब के साथ धंधेबाज को किया गिरफ्तार

अरवल एसपी राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार एसडीपीओ कृति कमल के नेतृत्व में कलेर थानाध्यक्ष पु०अ०नि० अविनाश कुमार , पु०अ०नि० नवीन कुमार एवं कलेंर थाना के सशस्त्र बल द्वारा एन०एच० 139 पर नया पुल के पास सघन वाहन जॉच अभियान चलाया जा रहा था। इसी  क्रम में एक 12 चक्का ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नं0-PB11BU7610 औरंगाबाद की ओर से आते हुए दिखाई दिया, जिसे सशस्त्र बल के द्वारा रुकने का इशारा किया गया हलांकि ,ट्रक चालक एवं उसपर सवार व्यक्ति गाड़ी को रोककर भागने लगा।   जिसे पीछा कर नया पुल से कुछ दूरी पर कलेर बाजार के  समीप उसे दबोच लिया गया। पकड़े गए ड्राईवर से नाम पता पूछने पर अपना नाम अमनदीप सिंह उम्र-30 वर्ष पिता बलवीर सिंह, सा०-सरहाना, थाना-अरीण्ठा, जिला-रूपनगर (पंजाब), एवं सह-चालक ऋषीपाल उम्र 28 वर्ष पिता स्व० सिरेन्दर पाल, सा०-मनोली सेन्टर 83, बाना-सोसड़ा, जिला-भोसली (पंजाब) बताया तथा भागने का कारण पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया।   तत्पश्चात उक्त वाहन का विधिवत् तलाशी लिया गया, तो तलाशी के क्रम में गाड़ी में अवैध रुप से विदेशी शराब लदा हुआ पाया गया| जिसमें 583 कार्टून में 16356 बोतल यानी कुल 5176.8 लीटर गोल्डन टाइगर व्हिस्की ब्रांड के विदेशी शराब पाया गया है| बरामद सभी अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया है।   साथ ही पकड़ाये दोनो व्यक्त्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है। इस संबंध में कलेर थाना कांड सं0-  42/2024, दिनांक-17.03.2024, धारा-30 (ए) बिहार महानिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि० 2018 अंकित किया गया है। कांड में संलिप्त बैकवर्ड लिंकेज के बारे में पूछने पर चालक एवं सह-चालक के द्वारा बताया गया कि वह लखी सिंह, सा०-जीरखपुर मोढ़ाल, जो पंजाब का रहने वाला है और हिमाचल प्रदेश से शराब की बड़ी खेप लेकर  बिहार के दरभंगा जा रहा था। फिलहाल पुलिस द्वारा बरामद मोबाइल फोन के आधार पर शराब मफियाओं तक पहुचने की कोशिश कर रहीं हैं|

छेड़खानी के मामले में 8 लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज

कलेर,अरवल | छेडखानी के मामले में आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिक| मामला मेहंदिया थाना क्षेत्र के एक गाँव की है जहां गुरुवार की देर रात्रि एक घर में दुष्कर्म के निहत से आठ लोग घर में घुस गए और परिवार वालों के साथ जबरदस्ती करने लगे |   इस मामले में पीड़ित के द्वारा आवेदन देकर मेहंदिया थाने में नामजद आठ लोग के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई गई है| इससे पहले पूर्व में भी इस घर में आरोपी दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया था जिसका मेहंदिया थाने में प्राथमिक की दर्ज की गई थी |इस मामले में मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि दुष्कर्म के मामले का आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है|

वाहन की चपेट में आने से पावर ग्रिड के बिजली मिस्त्री की हुई दर्दनाक मौत

कलेर,अरवल | मेहन्दिया थाना क्षेत्र के हरदिया गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आनेेे से पावर ग्रिड के बिजली  मिस्री कि दर्दनाक मौत| जानकारी के मुताबिक ड्यूटी कर अपने घर लौटने के क्रम में अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया जहां सोन नहर सड़क पर पड़ा हुआ था लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।   जिसके बाद मौके पर पहुंची मेहन्दिया थाने की पुलिस ने उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया दिया| वहीं मृतक की पहचान रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के बंदेली बिगहा निवासी विपिन कुमार ,पिता सद्धनाथ सिंह के रूप में की गई है |मृतक पहलेजा पावर ग्रिड में मानव बल के रूप में तैनात था|

ट्रक और कंटेनर के बीच हुई भीषण टक्कर, ट्रक चालक की मौत

अरवल जिले के नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 139 के समीप देर रात्रि कंटेनर और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर ट्रक चालक की मौत । जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक पटना की ओर जा रहा था और कंटेनर औरंगाबाद की ओर जा रही थी इसी बीच दोनों गाड़ियों की बीच भीषण टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों ने दोनों चालकों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। इलाज के दौरान सदर अस्पताल में चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नालंदा जिले के विकास कुमार के रुप की गई है वही घायल कंटेनर चालक दिलीप कुमार कि पहचान बलिया का रहने वाला बताया जाता है| गंभीर स्थिति को देखते हुए कंटेनर चालक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।   इसके अलावा कंटेनर के खलासी को गंभीर चोट लगी है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में ही कि जा रहीं हैं|हालांकि टक्कर इतना जबरदस्त था कि थोड़ा देर के लिए अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया | राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर थोड़ा देर के लिए जाम लग गई| स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद से दोनों गाड़ी को साइड में हटाकर आवागमन सुचारू रूप से चालु करवाया गया |

100 लीटर विदेशी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

अरवल। होली और लोकसभा चनाव को लेकर शराब के खिलाफ चलाया जा रहे विशेष अभियान के तहत उत्पाद विभाग की पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। इस संबंध में उत्पाद दरोगा मो० इरशाद अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हई थी कि करपी थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव में किराना दुकान की आड़ में  विदेशी शराब का धंधा किया जा रहा है।   सूचना के उपरांत उत्पाद विभाग विशेष टीम गठित कर गांव में छापेमारी किया। इस दौरान गद्दोपुर गांव निवासी जुगल शर्मा के घर की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में घर के दलान से भूसे में छिपाए कर रखें गए अलग-अलग ब्रांड के 100 लीटर विदेशी शराब की बरामद की गई है। गिरफ्तार शराब कारोबारी पर बिहार मद निषेध और उत्पाद संशोधित अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे जहानाबाद जेल भेज दिया गया। पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली कि हरियाणा तथा झारखंड से शराब मंगा कर अपने इलाके में दुकान की आड़ में बेचा करता था। पुलिस विशेष टीम गठित कर कई महीनो से विदेशी शराब का धंधा करने वाले जुगल शर्मा को गिरफ्तार किया हैं|