अरवल एसपी राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार एसडीपीओ कृति कमल के नेतृत्व में कलेर थानाध्यक्ष पु०अ०नि० अविनाश कुमार , पु०अ०नि० नवीन कुमार एवं कलेंर थाना के सशस्त्र बल द्वारा एन०एच० 139 पर नया पुल के पास सघन वाहन जॉच अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में एक 12 चक्का ट्रक जिसका रजिस्ट्रेशन नं0-PB11BU7610 औरंगाबाद की ओर से आते हुए दिखाई दिया, जिसे सशस्त्र बल के द्वारा रुकने का इशारा किया गया हलांकि ,ट्रक चालक एवं उसपर सवार व्यक्ति गाड़ी को रोककर भागने लगा। जिसे पीछा कर नया पुल से कुछ दूरी पर कलेर बाजार के समीप उसे दबोच लिया गया। पकड़े गए ड्राईवर से नाम पता पूछने पर अपना नाम अमनदीप सिंह उम्र-30 वर्ष पिता बलवीर सिंह, सा०-सरहाना, थाना-अरीण्ठा, जिला-रूपनगर (पंजाब), एवं सह-चालक ऋषीपाल उम्र 28 वर्ष पिता स्व० सिरेन्दर पाल, सा०-मनोली सेन्टर 83, बाना-सोसड़ा, जिला-भोसली (पंजाब) बताया तथा भागने का कारण पूछने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया। तत्पश्चात उक्त वाहन का विधिवत् तलाशी लिया गया, तो तलाशी के क्रम में गाड़ी में अवैध रुप से विदेशी शराब लदा हुआ पाया गया| जिसमें 583 कार्टून में 16356 बोतल यानी कुल 5176.8 लीटर गोल्डन टाइगर व्हिस्की ब्रांड के विदेशी शराब पाया गया है| बरामद सभी अंग्रेजी शराब को जब्त किया गया है। साथ ही पकड़ाये दोनो व्यक्त्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है। इस संबंध में कलेर थाना कांड सं0- 42/2024, दिनांक-17.03.2024, धारा-30 (ए) बिहार महानिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि० 2018 अंकित किया गया है। कांड में संलिप्त बैकवर्ड लिंकेज के बारे में पूछने पर चालक एवं सह-चालक के द्वारा बताया गया कि वह लखी सिंह, सा०-जीरखपुर मोढ़ाल, जो पंजाब का रहने वाला है और हिमाचल प्रदेश से शराब की बड़ी खेप लेकर बिहार के दरभंगा जा रहा था। फिलहाल पुलिस द्वारा बरामद मोबाइल फोन के आधार पर शराब मफियाओं तक पहुचने की कोशिश कर रहीं हैं|