कलेर,अरवल | छेडखानी के मामले में आठ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिक| मामला मेहंदिया थाना क्षेत्र के एक गाँव की है जहां गुरुवार की देर रात्रि एक घर में दुष्कर्म के निहत से आठ लोग घर में घुस गए और परिवार वालों के साथ जबरदस्ती करने लगे |
इस मामले में पीड़ित के द्वारा आवेदन देकर मेहंदिया थाने में नामजद आठ लोग के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज कराई गई है| इससे पहले पूर्व में भी इस घर में आरोपी दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया था जिसका मेहंदिया थाने में प्राथमिक की दर्ज की गई थी |इस मामले में मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि दुष्कर्म के मामले का आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है|