जिला पदाधिकारी श्रीमती वर्षा सिंह के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सदर अस्पताल अरवल में नवनिर्मित 50 बेडेड कैंसर अस्पताल का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के दौरान जिला पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इस अस्पताल में अब कैंसर मरीजों का उपचार किया जायेगा। कुल 03 करोड़ 28 लाख 63 हजार 817 रूपये की लागत से इस अस्पताल का निर्माण हुआ है।
इसमें 50 बेड की व्यवस्था की गई थी, हालांकि जगह की कमी के कारण वर्तमान में 42 बेड आरक्षित है। इस अस्पताल के निर्माण का कार्य 2023 में शुरू हुआ था, जो वर्तमान 2024 में बनकर तैयार हुआ है। यह अस्पताल पुरी तरह से वातानुकुलित है, जिससे कि मरीजों को इलाज के दौरान गर्मियों में राहत मिलेगी। मौके पर सिविल सर्जन कमलेश्वर नाथ सहाय, विशेष कार्य पदाधिकारी, स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ अन्य उपस्थित थे।