अरवल पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के निर्देश पर होली पर्व एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नजर को देखते हुए अवैध शराब के विरुध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत परासी थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से 71 लीटर देसी महुआ शराब के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है| इस संबंध में परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार दास ने बताया होल पर्व एवं लोकसभा चुनाव के मद्देनजर को लेकर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है इसी के तहत परासी मुर्गि फार्म के समीप से रामप्रवेश साव को 20 लीटर देसी शराब गिरफ्तार किया गया है।
वही दुसरा शराब कारोबारी सुरेंद्र राम को कामता नहर के पास से 51 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है जो माथे पर शराब लेकर अपने गांव तवकला जा रहा था इसी बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है |गिरफ्तार कर दोनों शराब कारोबारी को शराब अधिनियम का मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है | उन्होंने बताया कि जो भी शराब अधिनियम का उल्लंघन करेंगे उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा | पुलिस की इस कार्रवाई से शराब पीने एवं बेचने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है।