अरवल । पुलिस ने पिछले चौबीस घंटे में वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर कुल 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अरवल एसपी राजेन्द्र कुमार भील के निर्देशानुसार 17 मार्च को वीसीएनबी के अनुसार गाँव चयनित कर विशेष समकालीन अभियान चलाकर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया। उक्त निर्देश के आलोक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के नेतृत्व में प्रहार टीम अरवल एवं सभी थाना अध्यक्षों के द्वारा संयुक्त रूप से चयनित किये गाँव में जाकर छापेमारी अभियान चलाकर वारंटी-चार , हत्या के प्रयास में- दो, और मद्यनिषेध के कांड में-छ: कुल- बारह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
इन थानों से किया गया गिरफ्तार
कुर्था थाना से दो(वारंटी -02)
मानिकपुर थाना से दो (हत्या के प्रयास में -02)
वंशी थाना से एक (वारंटी-01)
करती थाना से एक (वारंटी -01)
रामपुर चौरम थाना से–दो (मध्यनिषेध के कांड में-02)
शहरतेलपा थाना से -एक(मध्यनिषेध के कांड में -01)
कलेर थाना- से दो (मद्यनिषेध के कांड में-02)
पारसी थाना से-एक(मध्यनिषेध के कांड में -01)
*बरामद और जब्ती
> मद्यनिषेध के तहत 5176.08 ली० विदेशी शराब एंव 05 ली० देशी शराब बरामद किया गया है। जबकि 5000 हजार ली० जावा महुआ विनष्ट किया गया है। अवैध बालु लदा 01 ट्रैक्टर एवं 01 ट्रक जब्त किया गया है।