करपी,अरवल |प्रखंड क्षेत्र के ज्योति नगर मोहल्ले में रमजान महीने के शुभ अवसर पर गरीब निर्धन रोजेदारों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन हाफिज अमीरुद्दीन ने दीप प्रज्वलित कर किया .इस मौके पर हाफिज अमीरुद्दीन ने मुल्क की तरक्की, खुशहाली व अमन-चैन कायम रखने के लिए खुदा से दुआएं मांगते हुए कहा कि जो इंसान दूसरे के दुखों को दूर करने का प्रयास करता है या दूर करता है वह असीम सुखों को प्राप्त करता है जिस तरह से डॉक्टर ज्योति 20 वर्षों से रमजान के मौके पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर गरीबों का कल्याण कर रहे हैं.रमजान भूख प्यास को समझने का महीना है ताकि रोजेदारों में भले बुरे को समझने की सलाहियत पैदा हो।
वहीं समाजसेवी डॉक्टर ज्योति प्रसाद ने कहा कि माह ए रमजान आपसी प्रेम भाईचारे और इंसानियत का संदेश देता है . रमजान महीने में मैं भी रोजा रखता हूँ. इसके लिए उन्हें सिर्फ रोजा के समय का ध्यान रखना होता है सेहरी और इफ्तारी के वक्त का जरूर ख्याल रखना चाहिए रोजा रखते समय साफ-सफाई का ध्यान होना चाहिए.इस मौके पर हाजी मोहम्मद शमीम अंसारी सोनमती देवी जुबेदा खातून नूरऐसा खातून मोहम्मद मकसूद अंसारी विजय कुमार इमरान अंसारी रामजीवन प्रसाद समेत अन्य लोग उपस्थित थे।