Bakwas News

ट्रक और कंटेनर के बीच हुई भीषण टक्कर, ट्रक चालक की मौत

अरवल जिले के नगर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 139 के समीप देर रात्रि कंटेनर और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर ट्रक चालक की मौत । जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक पटना की ओर जा रहा था और कंटेनर औरंगाबाद की ओर जा रही थी इसी बीच दोनों गाड़ियों की बीच भीषण टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों ने दोनों चालकों को सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। इलाज के दौरान सदर अस्पताल में चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान नालंदा जिले के विकास कुमार के रुप की गई है वही घायल कंटेनर चालक दिलीप कुमार कि पहचान बलिया का रहने वाला बताया जाता है| गंभीर स्थिति को देखते हुए कंटेनर चालक को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

 

इसके अलावा कंटेनर के खलासी को गंभीर चोट लगी है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में ही कि जा रहीं हैं|हालांकि टक्कर इतना जबरदस्त था कि थोड़ा देर के लिए अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया | राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर थोड़ा देर के लिए जाम लग गई| स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद से दोनों गाड़ी को साइड में हटाकर आवागमन सुचारू रूप से चालु करवाया गया |

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment