अरवल। होली और लोकसभा चनाव को लेकर शराब के खिलाफ चलाया जा रहे विशेष अभियान के तहत उत्पाद विभाग की पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। इस संबंध में उत्पाद दरोगा मो० इरशाद अंसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हई थी कि करपी थाना क्षेत्र के गद्दोपुर गांव में किराना दुकान की आड़ में विदेशी शराब का धंधा किया जा रहा है।
सूचना के उपरांत उत्पाद विभाग विशेष टीम गठित कर गांव में छापेमारी किया। इस दौरान गद्दोपुर गांव निवासी जुगल शर्मा के घर की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में घर के दलान से भूसे में छिपाए कर रखें गए अलग-अलग ब्रांड के 100 लीटर विदेशी शराब की बरामद की गई है। गिरफ्तार शराब कारोबारी पर बिहार मद निषेध और उत्पाद संशोधित अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे जहानाबाद जेल भेज दिया गया। पूछताछ के क्रम में जानकारी मिली कि हरियाणा तथा झारखंड से शराब मंगा कर अपने इलाके में दुकान की आड़ में बेचा करता था। पुलिस विशेष टीम गठित कर कई महीनो से विदेशी शराब का धंधा करने वाले जुगल शर्मा को गिरफ्तार किया हैं|