Bakwas News

लोक अदालत में एक करोड़ पच्चास लाख का किया गया सेटलमेन्ट

अरवल । बालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद के तत्वाधान में व्यवहार न्यायालय अरवल के परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमे कुल 536 मुकदमों का निष्पादन आपसी समझौते के आधार पर किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत मे 67 आपराधिक सुलहनीय वादों का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर किया गया।

वही बैंक ऋण से संबंधित 462 मामलो का निष्पादन किया गया जिसमे कुल एक करोड पचास लाख एकतालीस हजार आठ सौ तेईस रूपये का सेटलमेंट हुआ, जिसके बदले में नीनानबे लाख एकतालिस हजार तीन सौ ऊन्नीस रूपये की रिकभरी की गयी।बीएस एन एल केसात मुकदमे मे7355 रू की रिकभरी की गई। लोक अदालत मे मुकदमे का त्वरित निष्पादन के लिए चार पीठ का गठन किया गया था।

प्रथम पीठ मे मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी विशाल कुमार पीठासीन न्यायिक पदाधिकारी एवं रामजन्म सिंह पैनल अधिवक्ता,द्वितीय पीठ मे सबजज प्रथम बिभूति भूषण पीठासीन न्यायिक पदाधिकारी एवं नन्द किशोर शर्मा पैनल अधिवक्ता एवं तृतीय पीठ में मनोज कुमार अनुमण्डलीय न्यायिक दण्डाधिकारी,पीठासीन न्यायिक पदाधिकारी एवं दीनानाथ रजक पैनल अधिवक्ता,चतुर्थ पीठ मे मुन्सीफ ईश्वर चन्द्र अकेला पीठासीन न्यायिक पदाधिकारी एवं विनोद कुमार पैनल अधिवक्ता के रूप मे मुकदमों का निष्पादन किये।

 

इस अवसर पर न्यायालय कर्मी अभिमन्यू कुमार ,गौतम कुमार सहित अन्य कर्मी एवं पी एल भी मुकदमो को त्वरित निष्पादन मे सहयोग किए।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment