Bakwas News

बेवजह छात्रों की पिटाई पर ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा

कलेर,अरवल | आधुनिकता की इस दौर में भी छुआ-छूत की स्थिति कायम है। ताजा मामला कलेर प्रखंड के बख्तर प्राथमिक विद्यालय से निकल कर आक रही है। जहां छुआछूत के बाद ग्रामीणों का आक्रोष भड़का। शनिवार को छुट्टी के दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य और एक शिक्षिका को बंधक बना लिया । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मेंहनदिया थाने की पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया और विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षिका को विद्यालय का ताला खुलवाकर ग्रामीणों के चंगुल से बाहर निकाल।प्रधानाचार्य द्वारा पिटाई किए गए छात्रों को अस्पताल में भर्ती करने के लिए मौके पर एंबुलेंस को बुलाया गया। थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक के द्वारा सभी बच्चों को एंबुलेंस के जरिए कलेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा छुआछूत और भेदभाव किया जाता है।   2 दिन पूर्व जिला प्रशासन की जांच टीम विद्यालय की जांच करने पहुंची थी। बच्चों ने विद्यालय में घठिया भोजन और अंडा ना देने की शिकायत की थी। जिसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य अन्नपूर्णा कुमारी के द्वारा बच्चों के साथ मारपीट की गई। इधर विद्यालय के प्रधानाचार्य अन्नपूर्णा कुमारी ने बताया कि बच्चों को डांट फटकार लगा रही थी तभी रसोईया के द्वारा बच्चों के मारपीट किए जाने का परिजनों से शिकायत की। इसके बाद बच्चों के परिजन विद्यालय पहुंचे और स्कूल में बंधक बनाकर मारपीट करने लगे। वही इस मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी बिंदु कुमारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और जांच टीम गठित कर दी गई है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नालंदा जिले के पुलिस एवं मेहंदिया पुलिस की संयुक्त छापेमारी से तीन भैंस बरामद |

कलेर,(अरवल) भैंस तस्करी को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त है |इसी कड़ी में नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन भैंस चोरी हो गया था | इस मामले में मेहंदिया थाना अध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन भैंस की चोरी कर ली गई थी।     गुप्त सूचना की आधार पर नालंदा जिले के चंडी पुलिस अलावे विभिन्न थाने पुलिस के साथ मेहंदिया थाने के पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से नटबीघा में छापेमारी की गई जहां तीन भैंस बरामद किया गया है |साथ ही शक के आधार पर एक युवक को भी गिरफ्तार कर नालंदा जिले के पुलिस अपने साथ ले गई है जहां कड़ाई से पूछताछ कर रही है|

पुलिस ने महिला शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

अरवल। पुलिस लगातार अभियान चलाकर शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है। यहां तक की पुलिस तस्करों को पकड़ने के लिए हर रोज नये तरीके इजाद कर रही है। ऐसा ही मामला उत्पाद विभाग की पुलिस टीम ने मेहंदिया थाना क्षेत्र के इमामगंज , टेरी गांव में ग्राहक बनकर छापेमारी के दौरान 115 लीटर देसी शराब एवं दो बोतल बिदेशी शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है।   इस संबंध में उत्पाद के दरोगा मो० इरशाद ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर शराब का अवैध धंधा पर अंकुश लगाया जाने को लेकर छापेमारी की गई। जिसमें शंभू यादव की पत्नी सुनीता देवी के घर ग्राहक बनाकर पहुंची और उनके घर से115 लीटर देसी शराब और दो बोतल बिदेशी शराब को बरामद किया। गिरफ्तार महिला की पत्नी शंभू यादव शराब बेचने के आरोप में पूर्व में भी उत्पाद विभाग की पुलिस जेल भेज चुकी है‌। पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि सोन तटीय इलाके से प्रत्येक दिन शराब तस्करों के साथ मिलकर यह धंधा किया करते हैं।

पुलिस द्वारा की गई छापामारी में 27 लीटर देसी शराब जब्त, 500 लीटर जवा महुआ नष्ट

कलेर,अरवल। एसपी विद्यासागर के निर्देश पर चलाए जा रहे अवैध शराब के विरुद्ध चलाएं जा रहे विशेष छापेमारीअभियान के तहत एलटीएफ एवं मेहंदिया थाने के पुलिस ने नट बीघा में छापेमारी अभियान चलाया |   इस संबंध में मेहंदिया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध विशेष छापेमारी अभियान के तहत एलटीएफ एवं मेहंदिया थाने के पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से नटबिगहा में छापेमारी की गई जहां 27 लीटर देसी शराब बरामद किया गया, साथ ही 500 लीटर जावा महुआ बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया गया है| हालांकि पुलिस के आने के पहले शराब कारोबारी भागने में सफल रहे।

उत्पाद विभाग ने अभियान चला कर किया शराब जब्त

अरवल जिले क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा शराब निर्माण बिक्री भंडारण एवं सेवन के विरुद्ध में छापेमारी अभियान चलाई गई इस दौरान कुर्था डीह वाजिदपुर आजाद नगर और जनकपुर धाम मैं चिन्हित स्थानों पर छापेमारी की गई इसके तहत 4875 किलो जावा महुआ को विनिस्ट किया गया साथ तीन भट्टी को ध्वस्त किया गया वही शराब बेचने के आरोप में यमुना चौधरी राजनंदन चौधरी उपेंद्र कुमार और रविंद्र राठौर को गिरफ्तार किया गया करीब 9 लीटर देसी चुलाई शराब जप्त किया गया जबकि 10 लोगों के विरुद्ध में सन्हा दर्ज किया गया है।

दो बाइक की सीधी भिड़ंत में बाइक चालक की दर्दनाक मौत, परिवार में मातम

अरवल। परासी थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव के समीप दो बाइक की सीधी भिड़ंत में एक बाइक चालक की दर्दनाक मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ललन पासवान के पुत्र अमरेश पासवान अपने मोटरसाइकिल से गांव से बाजार जा रहा था तभी गांव के समीप सामने से आ रही दुसरी बाइक की सीधी भिड़ंत हो गई। ग्रामीणों के सहयोग से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सदर अस्पताल से रेफर होने के उपरांत रास्ते में ही अमरेश पासवान की दर्दनाक मौत हो गई।   इस घटना को उपरांत परिवार में शोक का माहौल कायम हो गया है। मौके पर परासी थाने की पुलिस ने पहुंचकर लापरवाह चालक के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई में जुटी है। हालांकि बाइक चालक घटनास्थल से भागने में सफल हो गया।

परासी से ALTF ने 35 लीटर देसी शराब किया बरामद

अरवल पुलिस अधीक्षक विद्यासागर के निर्देश केअनुसार चलाए जा रहे हैं शराब के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान के तहत परासी थाना क्षेत्र से 35 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है |   एलटीफ टीम गुप्त सूचना मिली थी कि परासी थाना में अवैध रूप से शराब का कारोबार किया जा रहा है जिसके उपरांत एलटीफ द्वारा छापेमारी की गई जहां 35 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है साथ ही1000 लीटर जांवा महुआ और एक जलती भट्टी को भी विनष्ट किया है फिलहाल पुलिस शराब को बरामद कर थाना परिसर लाई है शराब माफिया को पता लगाने में जुटी हुई है।

17 लीटर देसी महुआ शराब बरामद, तीन धंधेबाज गिरफ्तार

अरवल एसपी विद्यासागर के निर्देश पर शराब के खिलाफ चलाये जा रहे हैं विशेष छापमारी अभियान के तहत एलटीफ टीम द्वारा सदर थाना क्षेत्र से तीन धंधेबाज को 17 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है| एलटीएफ टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के सोनबरसा सोन दियारा में अवैध रूप से शराब के कारोबार किया जा रहा है | जिसके उपरांत पुलिस द्वारा छापामारी अभियान चला कर जहां तीन धंधेबाज को 17 लीटर देसी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है।   गिरफ्तार धंधेबाज अंकेश कुमार, पिता संजय राम, अमन कुमार , पिता सुभाषचंद्र वर्मा जो संतावन बिगहा जिला अरवल का रहनेेे वाला बताया जाता है और विकास कुमार , पिता रामप्रवेेेश राउत जो गुनसा जिला अरवल का रहने वाला बताया जाता है| जिसके खिलाफ शराब अधिनियम का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है| पुलिस की इस कारवाई शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।  

पुलिस ने थार गाड़ी से 12 ली० वियर किया बरामद

अरवल । पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि अरवल थाना क्षेत्र के खानकाह के पास एक थार गाड़ी जिसका रजि० नं0-BR01HK 7587 शराब लेकर कहीं जा रही है। प्राप्त गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अखल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम में पु०अ० नि० अली साबरी, थानाध्यक्ष अरवल थाना, पु०अ०नि० धीरज कुमार सिंह, अरवल थाना एवं अरवल थाना सशस्त्र को शामिल किया गया। उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 04.00 बजे अप० में खानकाह के पास थार गाड़ी का पीछा किया गया।   परन्तु पुलिस के भय से गाड़ी का ड्राईवर गाड़ी को छोड़कर भागने लगा जिसका पीछा सशस्त्र बल द्वारा किया गया परन्तु गली का फायदा उठाकर वह भागने में सफल रहा। थार गाड़ी का विधिवत तलाशी ली गयी तो उसमें 24 केन बोतल (प्रत्येक 500 एम०एल०) में 12 ली० बीयर पाया गया।इस संबंध में अरवल थाना कांड सं0-92/2024, दिनांक 01.03.2024, थारा-३० (2) बिहार मध्यनिषेध (30ए)एवं उत्पाद संशो० अधि0 2018 अंकित किया गया है। कांड में संलिप्त फॉरवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के अपराधियों का पता लगाया जा रहा है।

अरवल पुलिस ने चेभोरर्लेट कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बरामद, कारोबारी फरार।

अरवल । होली पर्व और लोकसभा चुनाव के मद्देनजर को देखते हुए जिले में शराब कारोबारीयों पर अरवल पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है| इसी के कड़ी आज में अरवल सदर थाने के पुलिस ने औरंगाबाद की तरफ से चलकर आ रही चेवोर्लेट कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ने प्रेस कॉम्फ्रेन्स में बताया कि अरवल पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि औरंगाबाद के तरफ से एक CHEVROLET गाडी जिसका रजि० नं0-JH05S 1314 है ,जो शराब लेकर अरवल के तरफ आ रही है। प्राप्त गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अरवल राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम में पुलिस निरीक्षक सह अरवल थानाध्यक्ष अली साबरी पु०अ०नि० धीरज कुमार सिंह एवं थाना के सशस्त्र बल को शामिल किया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त वाहन का पीछा किया गया, परन्तु पुलिस के भय से गाड़ी का चालक सरवा गांव में जाने वाली रोड़ में करीब 200 मीटर की दुरी पर गाड़ी को छोड़कर भागने लगा जिसका पीछा सशस्त्र बल द्वारा किया गया परन्तु अंधेरे का फायदा उठाकर वह भागने में सफल रहा।   जब CHEVROLETगाडी की विधिवत तलाशी ली गयी तो उसमें 19 कार्टून में 472 बोतल यानी कुल मिलाकर 171 लीटरअंग्रेजी शराब पाया गया। इस संबंध में अरवल कांड सं0-95/2024, दिनांक-02.03.2024, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि० 2018 अंकित किया गया है। कांड में संलिप्त फॉरवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के अपराधियों का अरवल पुलिस पता लगाने में जुट गई है।