बेवजह छात्रों की पिटाई पर ग्रामीणों ने जमकर किया हंगामा
कलेर,अरवल | आधुनिकता की इस दौर में भी छुआ-छूत की स्थिति कायम है। ताजा मामला कलेर प्रखंड के बख्तर प्राथमिक विद्यालय से निकल कर आक रही है। जहां छुआछूत के बाद ग्रामीणों का आक्रोष भड़का। शनिवार को छुट्टी के दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य और एक शिक्षिका को बंधक बना लिया । घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मेंहनदिया थाने की पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया और विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षिका को विद्यालय का ताला खुलवाकर ग्रामीणों के चंगुल से बाहर निकाल।प्रधानाचार्य द्वारा पिटाई किए गए छात्रों को अस्पताल में भर्ती करने के लिए मौके पर एंबुलेंस को बुलाया गया। थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक के द्वारा सभी बच्चों को एंबुलेंस के जरिए कलेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा छुआछूत और भेदभाव किया जाता है। 2 दिन पूर्व जिला प्रशासन की जांच टीम विद्यालय की जांच करने पहुंची थी। बच्चों ने विद्यालय में घठिया भोजन और अंडा ना देने की शिकायत की थी। जिसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य अन्नपूर्णा कुमारी के द्वारा बच्चों के साथ मारपीट की गई। इधर विद्यालय के प्रधानाचार्य अन्नपूर्णा कुमारी ने बताया कि बच्चों को डांट फटकार लगा रही थी तभी रसोईया के द्वारा बच्चों के मारपीट किए जाने का परिजनों से शिकायत की। इसके बाद बच्चों के परिजन विद्यालय पहुंचे और स्कूल में बंधक बनाकर मारपीट करने लगे। वही इस मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी बिंदु कुमारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है और जांच टीम गठित कर दी गई है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।