अरवल पुलिस अधीक्षक विद्यासागर के निर्देश केअनुसार चलाए जा रहे हैं शराब के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान के तहत परासी थाना क्षेत्र से 35 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है |
एलटीफ टीम गुप्त सूचना मिली थी कि परासी थाना में अवैध रूप से शराब का कारोबार किया जा रहा है जिसके उपरांत एलटीफ द्वारा छापेमारी की गई जहां 35 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है साथ ही1000 लीटर जांवा महुआ और एक जलती भट्टी को भी विनष्ट किया है फिलहाल पुलिस शराब को बरामद कर थाना परिसर लाई है शराब माफिया को पता लगाने में जुटी हुई है।