करपी । प्रखण्ड क्षेत्र में जन वितरण प्रणाली की दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनाने का काम शुरू किया गया है। जन वितरण विक्रेताओं के द्वारा राशन कार्ड धारी को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बुलाया गया। कई जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर ऑपरेटर नहीं पहुंच सके जिसके कारण आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शुरू नहीं किया जा सका। लेकिन अधिकांश जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया है। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अर्जुन कुमार ने बताया कि ऑपरेटर के नहीं पहुंचने के कारण कुछ दुकानों पर कार्य शुरू नहीं किया जा सका है, लेकिन अधिकांश दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।