Bakwas News

अरवल पुलिस ने एक स्विफ्ट डीजायर कार से 19 कार्टून विदेशी शराब की बरामद, चालक फरार

अरवल । होली पर्व और लोकसभा चुनाव को लेकर शराब माफियाओं पर अरवल पुलिस की निगाहें टिकी हुई  है| इसी कड़ी में नगर थाने की पुलिस ने मुरादपुर हुजरा, बैदराबाद मेडिकल हॉल के सामने वाली गली में उजले रंग का एक स्विफ्ट डीजियार कार से भारी मात्रा में बिदेशी शराब बरामद की है।इस मामले में अरवल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ने प्रेस रिलीज कर बताया कि अरवल नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नगर थाना क्षेत्र के मुरादपुर हुजरा, बैदराबाद मेडिकल हॉल के सामने वाली गली में एक स्विफ्ट डिजायर कार से शराब कारोबारी के द्वारा शराब उतारी जा रही है प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु अरवल अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।   उक्त टीम में पुलिस निरीक्षक सह अरवल सदर थानाध्यक्ष अली साबरी, पु०अ०नि० धीरज कुमार सिंह एवं थाना के सशस्त्र बल को शामिल किया गया। उक्त स्थान पर पुलिस टीम पहुची लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर शराब कारोबारीें भागने में सफल रहा| पुलिस टीम द्वारा स्विफ्ट डिजायर कार को जप्त कर थाना परिसर लाई गई | जहां शराब की गिनती कराई गई तो इंपीरियल ब्लू ब्रांड के तेरह कार्टून में 532 बोतल यानी कुल मिलाकर 184 लीटर बिदेशी शराब पाया गया। सभी अवैध बिदेशी शराब को बरामद किया गया है| स्विफ्ट डीजियार कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR01BM 4666 बताया जाता है | इस संबंध में अरवल कांड सं0-95/2024, दिनांक-02.03.2024, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि० 2018 अंकित किया गया है। कांड में संलिप्त फॉरवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर अपराधियों का अरवल पुलिस पता लगाने में जुट गई है। अरवल पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप का माहौल बना हुआ है।

बिजली की चपेट में आने से शिक्षक के पत्नी की मौत, परिजनों में मचा चीत्कार

अरवल । सदर प्रखंड अंतर्गत रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के आंकोपुर गांव में बिजली की चपेट में आने से एक महिला की बिजली से झुलस कर मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ऑनलाइन इलेक्ट्रिक समान मंगाकर उसे बिजली बोर्ड में लगाकरऑन कर रही थी इसी दरम्यान बिजली के चपेट में आने से झुलसकर मौत हो गई थी। गांव के ही एक ग्रामीण मृतक महिला घर पर उनके देवर को ढूंढने के लिए घर पहुंचे तो देख महिला जमीन पर बेसुध हालत में पड़ी हुई है इसके बाद आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुए और उसके परिजनों को सूचना दी गई।   जिसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला की पहचान आंकोपुर गांव निवासी शिक्षक भूषण राम की पत्नी अनीता देवी (40) के रूप में की गई है। मृतक महिला घर में अकेली थी बच्चे स्कूल चले गए हुए थे। महिला के पति भूषण राम निंसनपुर मध्य विद्यालय में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल अरवल में पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया।

अवैध बालू मामले में दो ट्रैक्टर जब्त, चालक फरार

कलेर,अरवल । अवैध खनन को लेकर परासी थाने की पुलिस एवं खनन विभाग के अधिकारी सख्त हैं इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ने अवैध रूप से बालू लोडेड दो ट्रैक्टर को जप्त किया है|इस संबंध में परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सोन नदी से दो अवैध रूप से बालू लोडेड ट्रैक्टर की सूचना मिली थी जिसके उपरांत कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग जगह से दो अवैध रूप से बालू लोडेड ट्रैक्टर को जप्त किया गया है| उन्होंने बताया कि परासी सब्जी मार्केट के समीप से एक अवैध लोडेड ट्रैक्टर को जप्त किया गया है।   वहीं कामता मठिया के समीपअवैध रूप से बालू लोडेड दूसरी ट्रैक्टर को जप्त किया गया है| उन्होंने बताया कि दोनों अवैध रूप से बालू लोडेड ट्रैक्टर को जप्त कर थाना परिसर लाई गई है दोनों अवैध रूप से बालू लोडेड ट्रैक्टर को खनन अधिनियम के तहत पारसी थाना कांड संख्या 20/24 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है ।

28 लीटर देसी शराब बरामद, कारोबारी फरार

किंजल । अरवल पुलिस अधीक्षक विद्यासागर के निर्देश पर चलाए जा रहे हैं शराब के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान के तहत किंजर थाना क्षेत्र से 28 लीटर देसी शराब बरामद किया गया है | एलटीफ टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि किंजर थाना में अवैध रूप से शराब का कारोबार किया जा रहा है।   जिसके उपरांत कार्रवाई करतेेे हुए एएलटीफ द्वारा छापेमारी की गई जहां 28 लीटर देसी शराब को बरामद किया गया है फिलहाल पुलिस शराब को जप्त कर थाना परिसर लाई है | पुलिस शराब कारोबारियों को पता लगाने में जुटी गई है |

दुबारा शराब पीने के आरोपी को कोर्ट ने सुनाया 1 वर्ष की सजा, लगाया जुर्माना

अरवल। जहानाबद उत्पाद न्यायालय दो राकेश कुमार की अदालत ने दूसरी बार शराब पीने के आरोपी अरवल जिले के चकिया निवासी अंजीत पासवान को गुरुवार को एक वर्ष की साधारण कारावास की सजा सुनाई है। अंजीत पासवान को पहली बार शराब पीने के आरोप में परासी थाने द्वारा गिरफ्तार किया गया था। उस समय उसे अर्थ दंड लेकर छोड़ दिया गया था।   दूसरी बार पकड़े जाने पर न्यायालय द्वारा एक वर्ष की सजा सुनाई गई है। अन्य विशेष उत्पाद लोक अभियोजक प्रमोद कुमार एवं विधि परामर्शी ईशान ब्रह्मभट्ट ने बताया कि अभियुक्त अंजीत पासवान के विरुद्ध अरवल जिले के परासी थाना सन्हा संख्या 79/2023 को दूसरी बार शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

गोलीबारी मामले में दो नामजद समेत दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज, पुलिस कार्रवाई शुरू

अरवल। करपी बस स्टैंड में अपराधियों के द्वारा शराब को लेकर उत्पन्न विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के मामले में पीड़ित रोशन कुमार के बयान पर दो लोगों पर केस दर्ज किया गया है।   थानाध्यक्ष ने बताया कि सदर अस्पताल में इलाज कराया जाने के उपरांत घायल युवक रोशन कुमार ने करपी डीह निवासी चौहान शर्मा, अविनाश कुमार और दो अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध गोली मारने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है ।इस मुकदमे में एससी एसटी एक्ट के तहत सभी पर केस दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है। हालांकि अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

अरवल में अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर किया जख्मी, अस्पताल में इलाज जारी|

अरवल। अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया हैं| जानकारी के मुताबिक अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के समीप मंगलवार की देर रात्रि एक अपराधियों द्वारा एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया युवक के दाएं हाथ में गोली लगी है| घटना के उपरांत करपी थाने की पुलिस द्वारा घायल युवक को इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया है| जहां इलाज की जा रही है, घायल युवक की पहचान करपी गांव निवासी रोशन कुमार के रूप में की गई है |युवक खतरे से बाहर बताया जाता है ।   बताया जाता है कि अपराधीयों ने जिस युवक को गोली मारी है पूर्व में भी उसके साथ विवाद था अपराधियों को चिन्हित कर उनके गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है| घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है|इधर पुलिस मामले के जांच करने में जुट हुई है सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कि जा रही है |

पुलिस ने 48 घंटे के अंदर हत्या के मुख्य आरोपी को गोनसा गांव से किया गिरफ्तार

अरवल पुलिस को मिली बड़ी सफलता महज 48 घंटा के अंदर ही हत्या के मुख्य आरोपी को  गिरफ्तार किया हैं | 24 फरवरी को अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी अजय कुमार अहले सुबह अपने घर से शौच के लिए निकले थे तभी उनके गाँव के ही अनिल चंन्द्रवंशी के द्वारा उनके बॉए जाँघ के उपर गोली मार दिया था, जिससे वे बुरी तरह से जख्मी हो गये। ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र, कलेर लाया गया था, जहां से चिकित्सा के द्वारा बेहतर ईलाज हेतु रेफर कर दिया था। निजी अस्पताल दाउदनगर ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गयी थी।   इस संबंध में परासी थाना काण्ड सं0-19/24 दिनांक 24.02.204, धारा 302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया था।काण्ड के त्वरित उद्‌भेदन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अरवल एसपी विद्यासागर के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी अनुसंधान के आधार पर काण्ड के मुख्य आरोपी अनिल चंन्उद्रवंशी उम्र-40 वर्ष पे०-स्व० विश्वनाथ चन्द्रवंशी, सा०-भगवानपुर, थाना-परासी, जिला-अरवल को जहानाबाद जिला के कनपा ओ०पी० अन्तर्गत गोनसा गाँव से गिरफ्तार किया गया तथा गिरफ्तार अभियुक्त अनिल कुमार के निशानदेही पर घटनास्थल से थोड़ा दूरी पर स्थित खेत से घटना में प्रयुक्त एक काले रंग का देशी कट्टा को भी बरामद कर लिया गया है।

काको मंडलकारा में बंदी की मौत, जेल प्रशासन पर प्रताड़ना का आरोप, 23 फरवरी को शराब पीने में पकड़ा गया था

जहानाबद के काको मंडल कारा में बंद एक कैदी नीरज कुमार उर्फ रामभवन को मौत सोमवार को इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गई। वह अरवल सदर प्रखंड के फखरपुर गांव का निवासी था। उसके पिता सुरेश सिंह का आरोप है कि जेल प्रशासन की प्रताड़ना के चलते उनके बेटे की मौत हुई है। 23 फरवरी की रात गांव में पुलिस ने शराब पीने के आरोप में उनके बेटे को दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया था और न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।   सोमवार की शाम स्थानीय चौकीदार ने आकर बताया कि आपके बेटे नीरज कुमार की तबीयत जेल में अचानक ज्यादा बिगड़ने पर इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।जेल प्रशासन के द्वारा बीमार होने की बात पहले नहीं चताई गई। उसे जेल में गंभीर रूप से प्रताड़ित किया गया |

पुलिस ने छापेमारी कर 900 ग्राम गांजा के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

अरवल। सदर थाना क्षेत्र के अरवल बाजार महावीर चौक के पास एक घर में छापेमारी कर पुलिस ने गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया हैं। सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमें सुनील कुमार को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से 900 ग्राम गांजा बरामद की गई है।   पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है। गिरफ्तार युवक रसीदपुर गांव का रहने वाला है। सिपाह मोहल्ले से बरामद गांजा का मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में उसके तौल की गई जो लगभग 900 ग्राम बताया गया है।