अरवल पुलिस ने एक स्विफ्ट डीजायर कार से 19 कार्टून विदेशी शराब की बरामद, चालक फरार
अरवल । होली पर्व और लोकसभा चुनाव को लेकर शराब माफियाओं पर अरवल पुलिस की निगाहें टिकी हुई है| इसी कड़ी में नगर थाने की पुलिस ने मुरादपुर हुजरा, बैदराबाद मेडिकल हॉल के सामने वाली गली में उजले रंग का एक स्विफ्ट डीजियार कार से भारी मात्रा में बिदेशी शराब बरामद की है।इस मामले में अरवल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ने प्रेस रिलीज कर बताया कि अरवल नगर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि नगर थाना क्षेत्र के मुरादपुर हुजरा, बैदराबाद मेडिकल हॉल के सामने वाली गली में एक स्विफ्ट डिजायर कार से शराब कारोबारी के द्वारा शराब उतारी जा रही है प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु अरवल अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम में पुलिस निरीक्षक सह अरवल सदर थानाध्यक्ष अली साबरी, पु०अ०नि० धीरज कुमार सिंह एवं थाना के सशस्त्र बल को शामिल किया गया। उक्त स्थान पर पुलिस टीम पहुची लेकिन अंधेरा का फायदा उठाकर गाड़ी छोड़कर शराब कारोबारीें भागने में सफल रहा| पुलिस टीम द्वारा स्विफ्ट डिजायर कार को जप्त कर थाना परिसर लाई गई | जहां शराब की गिनती कराई गई तो इंपीरियल ब्लू ब्रांड के तेरह कार्टून में 532 बोतल यानी कुल मिलाकर 184 लीटर बिदेशी शराब पाया गया। सभी अवैध बिदेशी शराब को बरामद किया गया है| स्विफ्ट डीजियार कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR01BM 4666 बताया जाता है | इस संबंध में अरवल कांड सं0-95/2024, दिनांक-02.03.2024, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशो० अधि० 2018 अंकित किया गया है। कांड में संलिप्त फॉरवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के आधार पर अपराधियों का अरवल पुलिस पता लगाने में जुट गई है। अरवल पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप का माहौल बना हुआ है।