अरवल। अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया हैं| जानकारी के मुताबिक अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के समीप मंगलवार की देर रात्रि एक अपराधियों द्वारा एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया युवक के दाएं हाथ में गोली लगी है| घटना के उपरांत करपी थाने की पुलिस द्वारा घायल युवक को इलाज हेतु सदर अस्पताल लाया गया है| जहां इलाज की जा रही है, घायल युवक की पहचान करपी गांव निवासी रोशन कुमार के रूप में की गई है |युवक खतरे से बाहर बताया जाता है ।
बताया जाता है कि अपराधीयों ने जिस युवक को गोली मारी है पूर्व में भी उसके साथ विवाद था अपराधियों को चिन्हित कर उनके गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है| घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है|इधर पुलिस मामले के जांच करने में जुट हुई है सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कि जा रही है |