अरवल। करपी बस स्टैंड में अपराधियों के द्वारा शराब को लेकर उत्पन्न विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के मामले में पीड़ित रोशन कुमार के बयान पर दो लोगों पर केस दर्ज किया गया है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि सदर अस्पताल में इलाज कराया जाने के उपरांत घायल युवक रोशन कुमार ने करपी डीह निवासी चौहान शर्मा, अविनाश कुमार और दो अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध गोली मारने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है ।इस मुकदमे में एससी एसटी एक्ट के तहत सभी पर केस दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुटी हुई है। हालांकि अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।