जहानाबद के काको मंडल कारा में बंद एक कैदी नीरज कुमार उर्फ रामभवन को मौत सोमवार को इलाज के दौरान पीएमसीएच में हो गई। वह अरवल सदर प्रखंड के फखरपुर गांव का निवासी था। उसके पिता सुरेश सिंह का आरोप है कि जेल प्रशासन की प्रताड़ना के चलते उनके बेटे की मौत हुई है। 23 फरवरी की रात गांव में पुलिस ने शराब पीने के आरोप में उनके बेटे को दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया था और न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
सोमवार की शाम स्थानीय चौकीदार ने आकर बताया कि आपके बेटे नीरज कुमार की तबीयत जेल में अचानक ज्यादा बिगड़ने पर इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।जेल प्रशासन के द्वारा बीमार होने की बात पहले नहीं चताई गई। उसे जेल में गंभीर रूप से प्रताड़ित किया गया |