Bakwas News

अजय यादव हत्याकांड के नामजद महिला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ

अरवल। बीते शनिवार की अहले सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए अजय यादव की गोली मारकर निर्ममतरीके से हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद उनकी पत्नी प्रभा देवी के द्वारा परासी थाने में पांच लोगों को नामजादा अभियुक्त बनाया गया था। जिसमें मुख्य आरोपी अनिल चंद्रवंशी की पत्नी गीता देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि एक महिला आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। बाकी अन्य चार आरोपियों सहित अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।   गौरतलब हो कि अजय यादव की प्रेम प्रसंग में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से ही गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है |सभी आरोपी आपने घर छोड़कर फरार हैं।

मॉर्निंग वॉक करने जाने के दौरान एक व्यक्ति को गोली मार कर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

अरवल । जिले के परासी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में मॉर्निंग वॉक के दौरान बैखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह अजय यादव मॉर्निंग वॉक करने के लिए घर से निकले थे | इसी दौरान बीच रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी |गोली लगने के बाद अजय यादव खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया | वारदात के अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगलोग मौके पर जमा हो गए |घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक को अस्पताल लेकर गई , जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया |मृतक की पहचान भगवानपुर गांव निवासी अजय यादव के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक अपने घर से अजय यादव सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।तभी अपराधियो ने गोली मार दी। घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस मृृतक केे गांव तैनात कर दी गई हैं|पुलिस केे द्वाराा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा गया है |   मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के ही अनिल चंद्रवंशी नामक व्यक्ति ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है। मृतक की बेटी नेहा कुमारी ने बताया कि घायल होने के बाद उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अनिल चंद्रवंशी गोली मार दिया है अस्पताल में भी उन्होंने अनिल चंद्रवंशी का नाम लिया। हत्या के बाद गांव में आक्रोश कायम है लेकिन पुलिस कई बिंदुओं पर भी छानबीन कर रही है ।अभी तक युवक की हत्या के मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो हो पाई है, वही इस घटना की पुष्टि करते हुए अरलव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है।

STF और अरवल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मिनी गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 14 अपराधी गिरफ्तार

अरवल । जिला पुलिस के द्वारा मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि अरवल जिले के शहरतेलपा ओ०पी० क्षेत्रान्तर्गत राधेबिगहा गांव के नागेन्द्र कुमार सिंह उर्फ मुकेश पटेल के घर में उनके बेटा सुमित कुमार एवं भांजा रौशन कुमार उर्फ लड्डू द्वारा संयुक्त रूप से कई प्रकार के लेथ मशीन के द्वारा अवैध निर्मित गन फैक्ट्री का संचालन जोरों शोरों से किया जा रहा है, जिसमें लेथ मशीन एवं कई छोटे बड़े औजारो के द्वारा हथियार फिनिसिंग का कार्य मुंगेर जिला के अवैध हथियार निर्माण करने वाले कारीगरो के द्वारा किया जा रहा है।   प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर अरवल पुलिस अधीक्षक विद्या सागर के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम अरवल जिला के कई पुलिस पदाधिकारी/कर्मी समेत STF बिहार एवं STF कोलकता की टीम को भी शामिल किया गया।   उक्त टीम द्वारा राधे बिगहा गांव में जा कर छापेमारी कर 14 अवैध हथियार निर्माण करने वाले कारीगरो के साथ हथियार निर्माण करने वाले कई मशीन एवं कई निर्मित / अवैध निर्मित पिस्टल एवं कारतूस बरामद कर लिया गया। सुनील कुमार दास (फिनिसिंग कारिगर), पिता-दामोदर दास, ग्राम-हसनगंज,दशरथ साह (फिनिशिंग कारीगर), पिता-राधे साह, ग्राम-चुआबाग, पंकज कुमार (लेथ कारीगर), पिता रामचन्द्र मंडल, ग्राम-कासिम बाजार, नन्दु चौधरी (फिटिंग कारीगर), पिता-मोहन चौधरी, ग्राम-छोटी मिर्जापुर,राहुल कुमार (ड्रील कारीगर), पिता-स्व० फन्दूस महतो, ग्राम-मुखबीय,विशाल कुमार (हल्पर), पिता-स्व० दिलीप विश्वकर्मा, ग्राम-छोटी मिर्जापुर, संजय कुमार साह (ड्रील कारीगर), पिता-राजकिशोर साह, ग्राम-मुखबीरा, प्रवीण कुमार (ड्रील कारीगर), पिता-स्व० योगेन्द्र प्रसाद, ग्राम-हेरू दियरा,अशीष कुमार शर्मा (ग्राइन्डर कारीगर), पिता-स्व० नन्द लाल शर्मा, ग्राम-छोटी मिर्जापुर,रौशन कुमार उर्फ लड्डु, पिता-स्व० अखिलेश सिंह, सा०-सेम्मुभा, थाना-मेहन्दिया, मुकेश पटेल उर्फ ​​नागेन्द्र कुमार सिंह, पिता स्व.शिवनारायण साही, सा0-राधे विगहा, थाना-करपी (शहरतेलपा ओपी),आरती कुमारी, पति-रौशन कुमार, सा०-सेम्भुआ, थाना-मेहन्दिया, दुर्शी देवी, पति-मुकेश पटेल उर्फ नागेन्द्र कुमार सिंह सा०-राधे विगहा, थाना-करपी(शहरतेलपाओ0पी0),सुमित कुमार, पिता-मुकेश पटेल, पिता-राघो विगहा, थाना-करपी (शाहतेलपा ओपी)इन सभी 14 लोगो को गिरफ्तार किया गया है|बरामदगी में सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल-06, अर्थ निर्मित सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल-06, पिस्टल बॉडी-06,पिस्टल स्लाइडर-07, बैरल-06, 7.65 एम०एम० की जिंदा गोली -07, 7.65 एम०एम० की गोली का खोखा-01, बडा लेथ मशीन-01, बडा ड्रिल मशीन-02, बड़ा मिलींग मशीन-03, बड़ा इलेक्ट्रीक ग्राईडर मशीन-01,वॉईश मशीन-11,हेड वॉईश मशीन-03,इलेक्ट्रीक वेल्डिंग मशीन-01,जैक-01, ग्रांईडर कटर-03, हैंड ड्रिल मशीन-01, छोटा-बड़ा रेती-275,हेक्सा सेट-06, हेक्सा ब्लेड-75,हथौडी-05 सहित छोटा-बड़ा छेनी-18 एवं अन्य हथियार बनाने के बड़े पैमाने पर कच्चा सामग्री एवं कारतुस भी बरामद हुआ है।

अरवल : STF को मिली बड़ी सफलता, 3 मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़

अरवल जिले के शहर तेलपा स्थित राधेनगर गांव में तीन मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। जानकारी के मुताबिक राधेनगर गांव में तीन मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया है| गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस की टीम ने जब छापेमारी की तो एक घर के अंदर अवैध हथियार बनाने वाली मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ।   पुलिस ने अर्धनिर्मित हथियारों का जखीरा व अवैध हथियार तैयार कर वाले उपकरणों को जब्त किया है।एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया है। एसपी विद्यासागर एवं डीएसपी राजीव रंजन छापेमारी में मौजूद रहे।   शहर तेलपा स्थित राधेनगर गांव में पहुंची पुलिस की टीम के द्वारा छापेमारी की गयी। उक्त घर में अवैध हथियार बन का काम चोरी-छिपे चल रहा था। पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार बरामद किए. जबकि हथियार बनाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे उपकरणों को भी जब्त किया गया। पुलिस मामले में अग्रेतर कार्रवाई कर रही है। मिनी गन फैक्ट्री के खुलासे से सनसनी फैली हुई है। भारी मात्रा में निर्मित व अर्धनिर्मित हथियार जब्त किए जाने की बात सामने आ रही है।   3 मिनी गन फैक्ट्री में कार्य कर रहें 13 मैकेनिक को भी गिरफ्तार किया है | जिसमें पूर्व में बैंक डकैती का एक मुख्य आरोपी भी बताया जा रहा है सभी को गिरफ्तार कर थाना परिसर लाया गया है जहां पुलिस संघनता पूर्वक पूछताछ कर रही है।

परासी थाने के पुलिस ने 60 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

कलेर।  पुलिस अधीक्षक विद्यासागर के निर्देश पर शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत परासी थाने के पुलिस ने 60 लीटर देसी शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार इस मामले में परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सब्जी मार्केट स्थित परासी में एक शराब कारोबारी द्वारा शराब बिक्री किया जा रहा है जिसके उपरांत परासी थाने के पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाकर 60 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।   गिरफ्तार शराब तस्कर कुंदन कुमार उर्फ राजकुमार ,पिता रामजीवन चौधरी जो परासी का रहने वाला बताया जाता है| जिसके खिलाफ शराब अधिनियम का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है| उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर इससे पहले एक बार पहले भी शराब मामले में भी जेल जा चुका है| उन्होंने बताया कि जो भी शराब अधिनियम का उल्लंघन करेंगे उनके विरुद्ध कानून कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा| पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफिया में हड़कंप मच गया है।

परासी थाने की पुलिस ने अवैध रूप से बालू लोडेड एक ट्रैक्टर किया जब्त

कलेर (अरवल)। परासी थाने की पुलिस ने अवैध रूप से बालू लोडेड एक ट्रैक्टर को किया जप्त |इस मामले में परासी थाना अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लक्ष्मणपुर बालू घाट से एक ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू लोड करके जा रहा था।   सूचना के उपरांत एसआई सिकंदर प्रसाद सिंह सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर अवैध रूप से बालू लोडेड एक ट्रैक्टर को जप्त कर थाना परिसर लाई गई जहां अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के खिलाफ खनन अधिनियम के तहत काड सं-16/24 केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई है|

होम ट्यूटर ठगी के मामले में इओयू ने लिया संज्ञान, आर्थिक अपराध इकाई टीम करेगी जांच

अरवल। जिले के बैदरबाद में जीविका दीदी समेत अन्य महिलाओं व पुरुषों को होम ट्यूटर बनाने के नाम पर दो करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी का मामले में अब आर्थिक अपराध इकाई जांच करेगी और ठगी करने वालों पर कार्रवाई करेगी।   दरअसल दो वर्ष पूर्व जेएसयू इंडिया एजुकेसनल एंड सोशल सर्विसेज नाम की चिट फंड कंपनी के द्वारा 5 हजार से ज्यादा महिला और पुरुषों को चूना लगाया है। महिला हो या पुरुष हर व्यक्ति से 4 हजार रुपये संस्थान में रजिस्ट्रेशन के नाम पर वसूला गया। लालच दिया गया कि होम टयूटर बनने के लिए कम से कम 25 लोगों को संस्थान से जोड़ना हैं। तब पर घर जाकर या खुद के दो बच्चों को पढ़ाने के एवज में सात सौ रुपये महीना हर पुरुष और महिला को दिया जाएगा। एक माह तक बच्चों को पढ़ाने और उसकर स्क्रीन शाट भेजने पर अगले महीने राशि का भुगतान किया जाएगा।   लालच में हर ग्रुप में एक-एक महिला और पुरुषों ने 25 से लेकर 100 लोगो का ग्रुप तैयार कर लिया। ग्रुप में जुड़ीं अधिकांश महिलाएं जीविका से जुड़ी थी। इसलिये ग्रुप बनते देर नहीं लगी। 5000 से ज्यादा लोगों की फौज तैयार हो गई। सभी से रजिस्ट्रेशन के नाम पर रुपये वसूल लिए गए।लोगों के बीच विश्वास जमाने के लिए कुछ महिलाओं व पुरुषों को महोने के सात सौ रुपये भी दिये गाए।कुछ महीनों के बाद मोटी रकम वसूल कर जालसाज कार्यालय में ताला जड़कर फरार हो गया था। कार्यालय में कई दिनों तक ताला लटका देख लोगों को शक हुई। इसके बाद कार्यालय में तैनात लोगों ने फोन उठाना बंद कर दिया तब जाकर लोगों ने समझा की ठगी का शिकार हो गए इसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई।   जिसके बाद सदर थाने में राकेश कुमार के बयान पर हैदराबाद के शत्रुघ्न प्रसाद समिति अन्य लोगों पर षड्यंत्र के तहत प्रलोभन दिए जाने के मामले में कंपनी ने प्राथमिक की दर्ज किया था परंतु वर्ष 2022 17 जून को ही अचानक शत्रुघ्न सिंह समेत अन्य लोग रातों-रात कार्यालय बंद कर फरार हो गए थे हालांकि इस मामले को लेकर महिलाओं के द्वारा बैदराबाद में शत्रुघ्न प्रसाद के घर पर भी जमकर हंगामा भी मचाया था।मामला दर्ज किया गया था । अब मामले में आर्थिक अपराध इकाई की दखल हुई है और मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों को पकड़ा जाएगा।

जिले के दो अलग-अलग थाना में प्रेम प्रसंग में नाबालिक को भगाने का मामला दर्ज

अरवल । जिले के दो अलग-अलग थाना से प्रेम प्रसंग में नाबालिक को बहला फुसलाकर भगाने का मामला प्रकाश में आया हैं ।इस मामले में संबंधित थाने में स्वजन के बयान पर अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के एक गांव से चेचर मामा के साथ एक भांजी की भागने की सूचना प्राप्त हुई है। इस मामले में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।   वहीं परासी थाना क्षेत्र के एक गांव से भागी लड़की को नौबतपुर इलाके से थाना अध्यक्ष पवन कुमार के द्वारा बरामद कर लिया गया है। बरामद प्रेमी जोड़े से पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है। वह अपने रिश्तेदार के यहां कई दिनों से छुप-छुप कर रह रहा था। तभी पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उनकी बरामदगी की है। लड़की बरामद होने के उपरांत मेडिकल जांच कराया गया और न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को पुलिस ने बेलदारी बीघा से किया जब्त, चालक गिरफ्तार

अरवल। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर के निर्देश पर वंशी थाने की  पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध बालू लदे तीन ट्रैक्टर को सोनभद्र बेलदारी विगहा गांव के निकट जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार राय ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि अवैध बालू का खनन बालू माफियों के द्वारा किया जा रहा है ।   इस सूचना के आधार पर अवैध रूप से बालू चोरी के मामले में तीन ट्रैक्टर को जब्त किया गया । साथ ही तीनों चालक को गिरफ्तार कर थाने लाई गई जहां बयान दर्ज करते हुए उसे रिहा किया गया । इस मामले में वंशी थाना में कांड संख्या 12 / 24 के तहत तीनो ट्रैक्टर मालिक व चालक पर धारा 379 ,411के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि पकड़े गए चालक को थाना से ही पीआर पर छोड़ा गया है।

जमीनी विवाद में एक व्यक्ति को गोली मारकर किया जख्मी

अरवल। किंजर थाना क्षेत्र के परहां गांव में बिहार सरकार द्वारा आवंटित पर्चाधारक के पुत्र आपसी विवाद में गोली लगने से जख्मी हो गया है। घटना के बाद जख्मी युवक को सदर अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। जख्मी युवक सुधीर कुमार के पर किंजर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।   सूचक ने आवेदन में उल्लेख किया है कि, मैं अनुसूचित जाति से हूं। बिहार सरकार के द्वारा आवंटित की गई भूमि से घूम कर अपने घर लौट रहा थे। रास्ते में आरोपियों द्वारा गोलीमार का जख्मी कर दिया गया।किंजर पुलिस मामले की गहराई से तहकीकात करने में जुट गई है एवं नामजद उपयुक्त को अति शीघ्र गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाने की बात कह रही है।