अरवल । जिले के परासी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में मॉर्निंग वॉक के दौरान बैखौफ अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जाता है कि शनिवार की सुबह अजय यादव मॉर्निंग वॉक करने के लिए घर से निकले थे | इसी दौरान बीच रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने गोली मार दी |गोली लगने के बाद अजय यादव खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया | वारदात के अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगलोग मौके पर जमा हो गए |घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक को अस्पताल लेकर गई , जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया |मृतक की पहचान भगवानपुर गांव निवासी अजय यादव के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक अपने घर से अजय यादव सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे।तभी अपराधियो ने गोली मार दी। घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में पुलिस मृृतक केे गांव तैनात कर दी गई हैं|पुलिस केे द्वाराा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजा गया है |
मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के ही अनिल चंद्रवंशी नामक व्यक्ति ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है। मृतक की बेटी नेहा कुमारी ने बताया कि घायल होने के बाद उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अनिल चंद्रवंशी गोली मार दिया है अस्पताल में भी उन्होंने अनिल चंद्रवंशी का नाम लिया। हत्या के बाद गांव में आक्रोश कायम है लेकिन पुलिस कई बिंदुओं पर भी छानबीन कर रही है ।अभी तक युवक की हत्या के मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो हो पाई है, वही इस घटना की पुष्टि करते हुए अरलव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है।