अरवल । जिले के दो अलग-अलग थाना से प्रेम प्रसंग में नाबालिक को बहला फुसलाकर भगाने का मामला प्रकाश में आया हैं ।इस मामले में संबंधित थाने में स्वजन के बयान पर अपहरण का मामला दर्ज कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के एक गांव से चेचर मामा के साथ एक भांजी की भागने की सूचना प्राप्त हुई है। इस मामले में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।
वहीं परासी थाना क्षेत्र के एक गांव से भागी लड़की को नौबतपुर इलाके से थाना अध्यक्ष पवन कुमार के द्वारा बरामद कर लिया गया है। बरामद प्रेमी जोड़े से पुलिस के द्वारा पूछताछ की जा रही है। वह अपने रिश्तेदार के यहां कई दिनों से छुप-छुप कर रह रहा था। तभी पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर उनकी बरामदगी की है। लड़की बरामद होने के उपरांत मेडिकल जांच कराया गया और न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।