Bakwas News

बीपीएससी से चयनित शिक्षकों को बीआरसीसी भवन में सौंपा जाएगा नियुक्ति पत्र

अरवल। बीपीएससी से चयनित कक्षा 12 वीं तक के शिक्षकों को जिले के गांधी मैदान स्थित बीआरसीसी भवन में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। नियुक्ति पत्र देने के बाद दो दिनों के अंदर अपने विद्यालय में जाकर योगदान करने की बात बताई गई। वहीं विभाग की ओर से जिले के सभी प्रधानाध्यापकों को अपने विद्यालय को खोलने और नए शिक्षकों का योगदान कराने का निर्देश दिया जा चूका है। 19 फरवरी को कक्षा 1 से 5 तक एवं 20 फरवरी को 6 से 8 तक तथा 9 से 10 तक एवं 11 से 12 तक कक्षा के अध्यापकों को सुबह 11बजे से शाम 5 बजे तक पदस्थापन पत्र वितरण किया जायेगा। इसके लिए अलग-अलग काउंटर पर पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है ।

 

काउंटर नंबर एक पर दीपक कुमार सिन्हा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के साथ मनोज कुमार और धनंजय कुमार को नियुक्त किया गया है। वही काउंटर नंबर दो पर नीरज कुमार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान और कौशल तिवारी और दीपक कुमार को नियुक्त किया गया है वही बंसी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रहलाद पंडित को काउंटर नंबर 3 पर पदाधिकारी नियुक्त किया गया है उनके साथ राम रंजन और मोहम्मद शाहिद हुसैन नियुक्त किए गए हैं। वही कुंदन कुमार और विजेंद्र कुमार को परिचारी का आदेश दिया गया है। पदस्थापन पत्र वितरण संबंधित कार्य में सहयोग के लिए निर्देश दिया गया है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment