अरवल। एसपी कार्यालय में आज सोमवार को जनता दरबार आयोजित की गई। इस दौरान जनता दरबार में तीन दर्जन से अधिक मामलों को लेकर फरियादी पहुंचे थे। जनता दरबार में दहेज उत्पीड़न, भू विवाद, मारपीट, झूठा मुकदमा, अपहरण, साइबर ठगी और नौकरी के बदले में रुपए ठगने सहित अन्य मामलों को लेकर लोगों ने अपनी-अपनी शिकायतें दर्ज करायी। जनता दरबार में पुलिस अधीक्षक विद्यासागर ने लोगों की शिकायतें सुनी और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। जनता दरबार में एसपी ने आए हुए फरियादियों को बारी- बारी से शिकायत सुनकर न्यायोचित कार्रवाई का भरोसा दिया।
साथ हीं मामले को लेकर संबंधित थाना अध्यक्षों को अभिलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 33 फरियादियों ने एसपी से मिलकर अपनी फरियाद सुनाई। बैदराबाद में नौकरी के बदले महिलाओं से रुपए की ठगी मामले की एसपी से शिकायत की गई। एसपी विद्यासागर के द्वारा फरियादियों को बताया कि जल्दी ही मामले को लेकर आर्थिक अपराधिक के द्वारा जांच किया जाएगा और जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा बेलखारा गांव के रहने वाले एक फरियादी ने अपने बेटे की अपहरण होने की शिकायत दर्ज कराई। जिस पर एसपी ने थानाध्यक्ष को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।