Bakwas News

श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

कलेर,अरवल । स्थानीय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मैनपुरा गांव में श्री सूर्यनारायण प्राण प्रतिष्ठा सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है। जिसमें प्रतिदिन यज्ञ स्थल पर हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही प्रतिदिन संध्या आयोजित प्रवचन कार्यक्रम में स्वामी 1008 डॉक्टर सुदर्शन आचार्य जी महाराज के अमृत कथा का रसपान श्रोताकथा प्रवचन के द्वितीय दिवस स्वामी जी ने कहा कि श्रद्धा और विश्वास के साथ-साथ कर्म फल के सिद्धांत को ठुकराया नहीं जा सकता है जिन्होंने धर्म की रक्षा की है उन्हीं को धर्म रक्षा करता है। जो लोग धर्म की रक्षा में रुचि नहीं लेते हैं उन्हें कभी भी धर्म रक्षा नहीं करता है। इस अवसर पर स्वामी जी के करकामलों द्वारा नवनिर्मित धर्मशाला का उद्घाटन किया गया। यज्ञ के मुख्य जजमान डॉक्टर मारुति नंदन, उनकी धर्मपत्नी डॉक्टर सीमा रानी, रामायण गोष्टी के मुख्य जजमान उपेंद्र प्रसाद सिंह,अंबुज शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव कुमार सहित पूजा समिति के कई लोग उपस्थित थे।

 

कथा प्रवचन के द्वितीय दिवस पूर्व सांसद जगदीश शर्मा कथा मंच पर उपस्थित होकर स्वामी जी का आशीर्वाद लिया। वही महायज्ञ के आयोजन कर्ताओं के प्रति आभार प्रकट किया। रात्रि में आयोजित रासलीला मंचन को देखकर श्रोता भाव विभोर हो रहे हैं। वृंदावन से चलकर आए रासलीला मंचन को देखने के लिए दूर दराज से काफी संख्या में लोग यज्ञ स्थल पर पहुंच रहे हैं। यज्ञ समिति के लोगों ने बताया कि आगामी 22 फरवरी को नवनिर्मित मंदिर में श्री सूर्य नारायण भगवान को स्थापित किया जाएगा।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment