अरवल । सदर प्रखंड अंतर्गत रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के आंकोपुर गांव में बिजली की चपेट में आने से एक महिला की बिजली से झुलस कर मौत हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला ऑनलाइन इलेक्ट्रिक समान मंगाकर उसे बिजली बोर्ड में लगाकरऑन कर रही थी इसी दरम्यान बिजली के चपेट में आने से झुलसकर मौत हो गई थी। गांव के ही एक ग्रामीण मृतक महिला घर पर उनके देवर को ढूंढने के लिए घर पहुंचे तो देख महिला जमीन पर बेसुध हालत में पड़ी हुई है इसके बाद आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुए और उसके परिजनों को सूचना दी गई।
जिसके बाद उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक महिला की पहचान आंकोपुर गांव निवासी शिक्षक भूषण राम की पत्नी अनीता देवी (40) के रूप में की गई है। मृतक महिला घर में अकेली थी बच्चे स्कूल चले गए हुए थे। महिला के पति भूषण राम निंसनपुर मध्य विद्यालय में शिक्षक पद पर कार्यरत हैं। वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल अरवल में पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों को सौंप दिया।