अरवल । पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि अरवल थाना क्षेत्र के खानकाह के पास एक थार गाड़ी जिसका रजि० नं0-BR01HK 7587 शराब लेकर कहीं जा रही है। प्राप्त गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अखल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम में पु०अ० नि० अली साबरी, थानाध्यक्ष अरवल थाना, पु०अ०नि० धीरज कुमार सिंह, अरवल थाना एवं अरवल थाना सशस्त्र को शामिल किया गया। उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 04.00 बजे अप० में खानकाह के पास थार गाड़ी का पीछा किया गया।
परन्तु पुलिस के भय से गाड़ी का ड्राईवर गाड़ी को छोड़कर भागने लगा जिसका पीछा सशस्त्र बल द्वारा किया गया परन्तु गली का फायदा उठाकर वह भागने में सफल रहा। थार गाड़ी का विधिवत तलाशी ली गयी तो उसमें 24 केन बोतल (प्रत्येक 500 एम०एल०) में 12 ली० बीयर पाया गया।इस संबंध में अरवल थाना कांड सं0-92/2024, दिनांक 01.03.2024, थारा-३० (2) बिहार मध्यनिषेध (30ए)एवं उत्पाद संशो० अधि0 2018 अंकित किया गया है। कांड में संलिप्त फॉरवर्ड लिंकेज एवं बैकवर्ड लिंकेज के अपराधियों का पता लगाया जा रहा है।