अरवल। पुलिस लगातार अभियान चलाकर शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है। यहां तक की पुलिस तस्करों को पकड़ने के लिए हर रोज नये तरीके इजाद कर रही है। ऐसा ही मामला उत्पाद विभाग की पुलिस टीम ने मेहंदिया थाना क्षेत्र के इमामगंज , टेरी गांव में ग्राहक बनकर छापेमारी के दौरान 115 लीटर देसी शराब एवं दो बोतल बिदेशी शराब के साथ एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में उत्पाद के दरोगा मो० इरशाद ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर शराब का अवैध धंधा पर अंकुश लगाया जाने को लेकर छापेमारी की गई। जिसमें शंभू यादव की पत्नी सुनीता देवी के घर ग्राहक बनाकर पहुंची और उनके घर से115 लीटर देसी शराब और दो बोतल बिदेशी शराब को बरामद किया। गिरफ्तार महिला की पत्नी शंभू यादव शराब बेचने के आरोप में पूर्व में भी उत्पाद विभाग की पुलिस जेल भेज चुकी है। पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि सोन तटीय इलाके से प्रत्येक दिन शराब तस्करों के साथ मिलकर यह धंधा किया करते हैं।