अरवल जिले क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा शराब निर्माण बिक्री भंडारण एवं सेवन के विरुद्ध में छापेमारी अभियान चलाई गई इस दौरान कुर्था डीह वाजिदपुर आजाद नगर और जनकपुर धाम मैं चिन्हित स्थानों पर छापेमारी की गई इसके तहत 4875 किलो जावा महुआ को विनिस्ट किया गया साथ तीन भट्टी को ध्वस्त किया गया वही शराब बेचने के आरोप में यमुना चौधरी राजनंदन चौधरी उपेंद्र कुमार और रविंद्र राठौर को गिरफ्तार किया गया करीब 9 लीटर देसी चुलाई शराब जप्त किया गया जबकि 10 लोगों के विरुद्ध में सन्हा दर्ज किया गया है।
