Bakwas News

चुनाव के मद्देनजर छापामारी कर की गई शराब बरामद और कारोबारियों की धड़पकड़

अरवल -जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह के निदेश पर उत्पाद विभाग, अरवल द्वारा होली पर्व एवं लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अवैध शराब के निर्माण ,बिक्रेता के विरूद्ध लगातार चिन्हित स्थान पर छापेमारी अभियान चलाई जा रही है इसके तहत मुसहरी वलिदाद नट बिगहा, थाना-मेहन्दिया अंतर्गत ड्रोन की सहायता से छापेमारी की गयी, जिसमें कुल-4475 किलोग्राम जावा महुआ (अर्द्धनिर्मित कच्चा शराब) एवं 04 लीटर चुलाई शराब घटनास्थल पर विनष्ट किया गया है।

 

जिला पदाधिकारी, अरवल के निदेश पर उत्पाद विभाग, अरवल द्वारा 18 मार्च रात्रि में वाहन जांच के क्रम में यात्री बस से दो व्यक्ति शशि भूषण सिंह नीतिश कुमार को 375 एम०एल० मैकडोवल एवं 750 एम०एल० ब्लैक डॉग कंपनी का अवैध विदेशी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

Rajnish Ranjan
Author: Rajnish Ranjan

Leave a Comment