कुर्था,अरवल: मंगलवार को कुर्था थाना परिसर में शिविर लगाकर धारा 107 के 27 अभ्युक्तो से बांड भरवाया गया। शिविर में कार्यपालक दंडाधिकारी ज्वाला प्रसाद भी मौजूद थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि निरोद्धात्मक 107 करवाई के 268 अभियुक्तों ने बांड भरकर मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने की बात कही।
लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की उद्देश्य चुनाव आयोग के निर्देश पर लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। स्थानीय स्तर पर अधिकारियों द्वारा कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है।