कुर्था,अरवल. लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पूर्व के नक्सल प्रभावित बूथों का निरीक्षण प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा किया गया। बीडीओ डॉ जिया उल हक, सीओ ऋतिका कृष्णा व कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने प्रखण्ड क्षेत्र के पूर्व के नक्सल प्रभावित कमरिया, डकरा, धमौल, शाहगंज, कोदमरई गांव अवस्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया । इस दौरान अधिकारियों की टीम ने मतदान स्थल के भौगौलिक स्थिति व सुरक्षा का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान आम नागरिकों से वोटरों को होने वाले दिक्कतों व मतदान के दौरान डराने धमकाने की घटना के बारे में भी पूछा। इस दौरान अधिकारियों की टीम ने यह भी जानकारी लेने का प्रयास किया कि कोई प्रलोभन व भय दिखाकर मतदान प्रभावित तो नही करता है। आम नागरिकों व बीएलओ से अधिकारियों ने वर्तमान समय मे मतदनकेन्द्रों की स्थिति के बारे में भी पूछ ताछ किया। वही दूसरी ओर भयमुक्त व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के लिये मतदान के दौरान शांति भंग करने वाले लोगो खिलाफ चलाए निरोद्धात्मक करवाई को लेकर सभी से बांड भरवाया गया।